कुछ रिश्ते यूँही नहीं टूटते
कुछ बातें यूँही नहीं कहते
क्यूँकि लोग अक्सर आपके बोले बातों को ही नहीं
आपके जज़्बातों को भी बदल देते हैं ।
-
आखों में आशुओं का क़ब्ज़ा
दर्द से लिपटा जिस्म
होठों पे बस एक मुस्कान
उसके पीछे बिखरे हुए सपने और
टूटा हुआ दिल…ले के ज़िंदा हे हम ॥-
Chaand bhi dur hai aur aap bhi
Farak bas itna hai ki
Chaand se toh hum roz mila karte hain
Magar aapse nahin ….-
कर बेठे थे दिल दे के जो इश्क़ आपसे,
तमाम उम्र उस ख़्वाब में जी लेंगे
अब फिर से हमारी ईम्त्तहान ना लो
क्यूँकि इस दिल के पास देने के लिए दूसरा दिल भी नहीं हे
-
ना रहा वो समाँ
जिक्र होती थी ज़रे ज़रे में जहां
हमारे मोहब्बत का कारवाँ-
And the river is relationship
You just can’t leave the boat in the middle of the river
You have to take the boat to its destination
-
सावन की बरसातें
मिल गयी तुम्हें पतझड़ वाला सावन
तुम्हें चाहिए था साधारण सी ज़िंदगी
मिल गयी तुम्हें असाधारण सी ज़िंदगी
तभी तो ,
भगवान सबकी सुनते हैं
मगर देते कुछ और ही हैं 😊😉
-
आपके ज़ुल्फ़ों ने हमें एसा उलझा के रखा है,
सोचते हैं कि
काश हवा का झोंका आए
और
हमें आपके आँखों से इश्क़ लडाने का मौक़ा मिल जाए....-