Rudra Mishra   (Rampss quotes)
2.1k Followers · 1.5k Following

read more
Joined 2 March 2019


read more
Joined 2 March 2019
19 MAR AT 23:24

ऐ जिन्दगी तु मुझसे ख़फ़ा क्यूं है ।

मेरी हो के भी मुझसे जुदा क्यूं है ।।

-


29 JUL 2024 AT 10:58

कलम फिर बेताब है आह भरने को ,,

दर्द अब सॅभाले नहीं सॅभलता

-


13 APR 2024 AT 15:02

तु यमुना सा हो जा , मैं गंगा हो जाऊं ।।
कर के तुझे खुद को समर्पित, मैं संगम हो जाऊं ।।

-


16 SEP 2023 AT 14:31

तर्कों के तारों मे उलझा ,

जिंदगी का व्याकरण ,व्याख्याऐं नही सारांश चाहता है

-


22 MAY 2023 AT 20:11

कुछ दुख इतने क्रूर होते हैं कि चीखें भी छीन लेती है ..!!

-


16 MAY 2023 AT 14:52

कुछ पीड़ाएँ गाकर नहीं… सुनाई जा सकती…
तुम मेरी उन्हीं पीड़ाओं का… #चरमोत्कर्ष_हो.

-


7 JAN 2022 AT 19:33

चेहरे से पोंछ डाला,
मगर दिल से मिटा न सका💔
उसकी यादों की धूल को,
आँखोँ से हटा न सका🖤
ज़िद्दी मैं था,
तो वो भी ठहरा😩
मैंने बुलाया नहीं,
और वो भी आ न सका😔
उसके दिए ज़ख्म ही,
हाँसिल-ए-इश्क़ है अब💔
ज़र्राह से दोस्ती रक्खी,
मरहम कभी लगा न सका🔥
बसते-बसते बस जाती हैं,
वीरानों में भी बस्तियां आजकल
बिन तेरे,फ़क़त एक दिल न बसा सका मै💔💔

-


31 DEC 2021 AT 21:27

पास ना भी हो तो दूरी ना लगे
मुझे कोई एक ऐसा यार चाहिए🙂,

तनहाई में भी जो साथ रह सके
मुझे कोई एक ऐसा साथ चाहिए🤞❣️,

जो तरबियत दे सके मेरी आंखों को
मुझे कोई एक ऐसा एहसास चाहिए😍,

हो जाऊं अगर मैं खुद से भी जुदा
मेरे हाथों में बस तेरा हाथ चाहिए ☺️,

सो जाऊं अगर श्मशान में भी
मेरे दिल से निकलनी तेरी ही आवाज चाहिए 😌,

हो मेरी आंखों में पानी या दिल में खामोशी
मेरी मुस्कान के लिए तरसने वाला अहबाब चाहिए ,

पास ना भी हो तो दूरी ना लगे
मुझे कोई एक ऐसा यार चाहिए🥀🙂!!

-


22 NOV 2021 AT 17:22

मत जलाओ मुझे इतना कि मै राख हो जाऊॕ,,,

इन फिजाओ से मिलकर बरबाद हो जाऊॕ

-


16 OCT 2021 AT 11:22

मैं खुद को भी आईने में नही देखता...

सोचो अब मैं खुद से कितनी नफरत करता होऊँगा...

-


Fetching Rudra Mishra Quotes