Arjun Singh Rajput   (@Rajputana_Arjun)
1.6k Followers · 7.7k Following

read more
Joined 31 January 2020


read more
Joined 31 January 2020
6 JAN 2022 AT 19:08

"When you cries, I know's naturally
When you blush,I know's naturally
When you fear , I find out automatically
Always your feelings are told by the nature directly ".
Is it LOVE
no matter what is it but I want this as permanent
#DEAR LOVE 💕

-


31 OCT 2021 AT 20:04

"की वीरो के वंश में जन्म दिया
मां को अहसान मानता हु
सतियो की संतान हूं मै
स्वाभिमान जनता हूं
किए थे हर साथ में देखो
वो बलिदान जनता हु
मै राजपूत हूं
महाराणा को भगवान मानता हूं "।
Jai maharana pratap

-


4 NOV 2020 AT 5:53

"उस दिन ताला टूटेगा
संविधान की पेटी का
जिस दिन जिस्म निचोड़ा जाएगा
किसी मंत्री की बेटी का,,
किसी मंत्री की बेटी का"।
#Justice for Nikita .

-


28 SEP 2020 AT 10:26

"फीका पड़ता था तेज सूरज का
जब तू माथा उचा करता था
की थी तुजमे कोई ऐसी खास बात
जो अकबर भी तुझसे डरता था "।
#JAI MAHARANA PRATAP .

-


13 MAR 2020 AT 19:52

"था साथी तेरा घोड़ा चेतक,
जिसपे तू सवारी करता था,
थी तुजमे कुछ ऐसी खास बात,
जो अकबर तुझसे डरता था".
#CHETAK
# JAI MAHARANA PRATAP

-


11 AUG 2021 AT 20:02

"अपनी मंज़िल को भुला कर जिया तो क्या जिया
है दम तुजमे तो उसे पा कर दिखा
लिख दे अपने खून से अपनी कामयाबी की कहानी
और बोल उस किस्मत को है दम तो मिटा के दिखा "।

-


26 JUL 2021 AT 15:07

"राजकुमारी छोड़ कर
खूब निभाई प्रीत
दासी को अपना लिया
हुई प्रेम की जीत"।
"अंग राज कर्ण !"।

-


22 JUL 2021 AT 20:23

"आजकल , इन्सानों के रूप में
छुप रहे है हैवान
ना देख रहे की खुद की ही है बेटी
और ना ही देख रहे
की बेटी से ही जुड़ा है उनका सम्मान"।
#feeling ashamed for our society 😔

-


16 JUL 2021 AT 15:30

"की औरत भोझ नहीं
भोझ बनाया हमने है
सती से लेके बालविवाह
दहेज बनाया हमने है
समाज बनाया हमने है
रिवाज बनाया हमने है
इन औरतों को
दबी हुई आवाज बनाया हमने है "।

-


11 JUL 2021 AT 19:53

"हालात के साथ तो वो बदलते है
जो कमजोर होते है
हम तो राजपूत है
हालात ही बदल देते है "।
जय राजपुताना।
जय मां भवानी।

-


Fetching Arjun Singh Rajput Quotes