पढ़लिया अखबार? सुन ली खबरें?
बना ली बातें? चलो ठीक हैं ।
अब तक तो गालियां भी आ गई होंगी दो चार ।
वो भी किसी मां के लिए ही।
जाने दो छोड़ो, हमें क्या करना हैं,
चलो अपने अपने काम के लिए निकल पड़ते हैं।
वैसे भी हम कर ही क्या सकते हैं?
सब कुछ तो सरकार को ही करना है।
हां और सुनो, बस अपनी "आरज़ू" को "असिफा" बनने
से रोक सको तो रोक लों।
-
असहिष्णुता
भारत एक ऐसा असहिष्णु देश है,
जहाँ आप अपने देश की बहादुर सेना को खुलेआम सड़क का गुंडा कहिये और आतंक फैलाने वाले मुल्क के सेना को गर्मजोशी से गले लगाइये। ये करतूत आप दुनिया के किसी देश मे करने की हिम्मत नही कर सकते है।
-
मन्दिर, मस्ज़िद, चर्च के फ़साद में फँसकर रह गया,
इंसान बनकर आया था, धर्म बनकर रह गया।
- साकेत गर्ग-
कटघरे में खड़े ज़माने हुये।
किसको साथी बोलें सब बेगांने हुये।
ईमान ताक़ पर है सदियों से
बस अभी एक बात पर दीवाने हुये।-
असहिष्णुता, मॉब लिंचिंग और देशभक्ति पर कविता लिखकर या सुनाकर तालियां बटोरने वाले जिम्मेदार लोगो का प्रोफाइल जरूर चेक करियेगा कि पिछले 3 दिन में आतंकवाद के खिलाफ और शहीदों के समर्थन में कितने quote आये है। काफी चेहरे बेनकाब होंगे।
-
चार दिनों की बात थी
एक दिन उसने एहसान गिनाया
दूसरे दिन ख़ूब सुनाया
तीसरे दिन वो रुठ गए
चौथे दिन हम टूट गए
यही है कहानी
बेबात बिताने की जवानी-
A boy in my daughter's class
easily tells her to stay away from him.
It's the dirty tag of Muslim she wears
out of all things human about her,
upsetting his dream of being free.
-