उस इंसान की ज़िन्दगी में कभी दखलअंदाजी नहीं कीजिए जिसने आपको कभी दिल से अपना माना ही नहीं
आप बस अपना रिश्ता निभाये
क्यूंकि दखलअंदाजी करने पे सबसे ज्यादा दर्द आपको ही होगा-
If one person repeats the same mistake again and again and another person tries to make that person understand that instead of repeating this mistake this time answer it in reverse and stop yourself from repeating it next time. Leave it here and move on.
So here according to that person, it's the fault of that person who is trying to make him understand, who cares for him.
That's why it's probably better that not to interfere in someone's life if they don't care.
-
बरसात में मेंढक पैदा होते है
जो दूसरों के मामलों में कूद कूद कर
टांग फंसाते हैं और लड़ाई के वक़्त घर में घुस जाते हैं
कुँए के मेंढक बाहर की दुनिया में दिमाग लगाते है
पर अफसोस कुंए के मेंढक ही रह जाते है-
Always choose Front seat...
Otherwise don't interfere (Ungli)
to front of you...
"Please Do it or Let them do it"-
No doctor can straighten that leg.
And I can't understand your language.-
I don't need your opinion in my life how to live
because it's my life I can handle my life better than you-
वक़्त है कहा एक दूजे के पास बैठने का यहां
यहां तो मशगूल है सभी एक दूजे के अंदर झांकने में
-
एक अजीब सी बस्ती में
ठिकाना है मेरा...!
जहां लोग मिलते कम हैं,
झांकते ज़्यादा हैं...!!!-
तमीज़दार तो बहुत देखे
और तमीज देने वाले भी
लोग बहुत देखे.
वो कहते हैं ना जिनके घर
शीशे के होते हैं वो दूसरों के
घरों में ना झाके तो उनकी
सेहत के लिए काफी अच्छा
होता हैं!!-