कोई मन्नत अधूरी हो जैसे
तेरा मुझसे बिछड़ जाना-
माही वर्मा
956 Followers · 1.0k Following
हमें हर कोई समझ सके
इतने आसान नहीं है हम
मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं है
इतने आसान नहीं है हम
मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं है
Joined 4 January 2020
30 AUG 2022 AT 12:48
ये तीज,चौथ के व्रत,तुम्हारी सलामती के इंतजाम हैं
स्त्री की हर एक दुआ में, ऐ पुरुष तेरा ही नाम हैं।-
22 AUG 2022 AT 13:14
तेरी उदासी से नफरत होने लगी है
अब तेरी खुशी की फिक्र होने लगी है।
अनजाना सा रिश्ता जुड़ गया है 💏
अब तेरी बातों से मोहब्बत होने लगी है।-
21 AUG 2022 AT 18:01
इश्क़, इश्क़ ना हुआ loan हो गया
कितना ही चुका लो किश्त due ही रहती है😂-
21 AUG 2022 AT 17:55
एक ज़ख्म मुझे पुराना सा लगता हैं
किसी खास ने दिया है
पर अब बेगाना सा लगता हैं
है एक ज़ख्म जो अब पुराना सा लगता हैं-
20 AUG 2022 AT 16:17
है अजनबी सा एक लड़का
जो मुझे,मुझ सा लगता हैं
सवाल खास होते हैं उसके
जवाब लाजवाब रखता है
यूँ तो उदास रहता है बहुत
पर मुस्कान में मिठास रखता है
दिल से बात करता है सभी से
दिमाग भी बेमिसाल रखता
प्रेम और अपनेपन की कमी है
पर उम्मीद बरकरार रखता है
मांगता कुछ नहीं किसी से
पर देने का ज़ज्बा बेशुमार रखता है-