Amrita Sinha🦋  
325 Followers · 37 Following

read more
Joined 30 April 2020


read more
Joined 30 April 2020
28 JUN 2021 AT 0:21

....

-


27 MAY 2021 AT 13:50

दिल ही जाने इस दिल की बातें
कोई समझ नही पाता है

इस दुनिया में कोई किसी को
अपनापन न दिखाता है
हर कोई सिर्फ काम पड़ने पर
एक दूसरे को याद आता है

लेकिन कोई एक दूसरे का दुःख
इस दुनिया में जान भी नहीं पाता है

मीठी बातें हर किसी के दिल को लुभाता है
लेकिन कोई किसी के दुःख मे हाथ बटाने तक न आता है

सोना चांदी नहीं यह दिल तोह बस थोड़ी सी इंसानियत चाहता है
लेकिन इस दुनिया में इंसानीयत ढूँढ़ने प भी मिल नहीं पाता है

-


19 JUL 2020 AT 0:00

एक मुस्कान के पीछे लाखों राज़ है
क्या वो सही में खुश आज है
कोई नहीं यह बात जानता है
शायद कोई उसके दर्द को नहीं पहचानता है
" सबको जो इतना हँसाता है
क्या खुद सच में खुद खुश रह पाता है
अपने अंदर एक गम छुपाते है
किसी को भी अपना
दर्द नहीं जताते है
सब मुस्कुराते है
लेकिन उसकी ये झूठी मुस्कान समझ नहीं पाता है
आखिर क्यों यह सबको हँसाकर
वो खुद ही गमों में खो जाता है"

-


5 NOV 2021 AT 21:11

त्योहारों के समय बच्चे करते हैं मस्ती और बड़े करते है
धमाल .....
त्योहारों के समय बच्चे करते हैं मस्ती और बड़े करते है धमाल
लेकिन छात्र और छात्राओं का हो जाता है backlog से बुरा हाल

-


5 NOV 2021 AT 18:49

Living alone is much better than living With people Who don't care about you

-


4 NOV 2021 AT 21:33

.....

-


27 OCT 2021 AT 16:23

जिन्हे मैंने अपना माना
उन्होंने ही मेरे दिल को तोडा है
जब जरुरत थी मुझे उनकी
उन्होंने मुझे अकेला छोड़ा है

-


27 OCT 2021 AT 16:04

Rishtey wo nahi
Jo paas rahke jataye jaaye
Rishtey toh wo hai
Jo dur rahke bhi dil se nivhaye jaaye❤

-


6 AUG 2021 AT 0:10

.. .

-


4 AUG 2021 AT 17:30

यूँ गुलामियों की बेड़ियों को
तोड़कर जाना चाहती हूँ मैं
अब खुद का सोया हुआ
आत्मविश्वास जगाना चाहती हूँ मै
इन तन्हाई भरी ज़िन्दगी से खुद को
आज़ादी दिलाना चाहती हूँ मैं
कुछ पल के लिए ही सही
जी भर के लिए दिल से
मुस्कुराना चाहती हूँ मैं



उन मासूम बच्चों को नयी राह
दिखाना चाहती हूँ मैं
उनके मन में एक उम्मीद की रौशनी
को जगाना चाहती हूँ मैं
यूँ बूढ़े माँ बाप को उनका
अधिकार दिलाना चाहती हूँ मैं
यूँ बेबस भटकते मुसाफिर को
उजाली की और ली जाना चाहती हूँ मैं

-


Fetching Amrita Sinha🦋 Quotes