....
-
👉jee aspirant
👉love my family
👉my life i... read more
दिल ही जाने इस दिल की बातें
कोई समझ नही पाता है
इस दुनिया में कोई किसी को
अपनापन न दिखाता है
हर कोई सिर्फ काम पड़ने पर
एक दूसरे को याद आता है
लेकिन कोई एक दूसरे का दुःख
इस दुनिया में जान भी नहीं पाता है
मीठी बातें हर किसी के दिल को लुभाता है
लेकिन कोई किसी के दुःख मे हाथ बटाने तक न आता है
सोना चांदी नहीं यह दिल तोह बस थोड़ी सी इंसानियत चाहता है
लेकिन इस दुनिया में इंसानीयत ढूँढ़ने प भी मिल नहीं पाता है-
एक मुस्कान के पीछे लाखों राज़ है
क्या वो सही में खुश आज है
कोई नहीं यह बात जानता है
शायद कोई उसके दर्द को नहीं पहचानता है
" सबको जो इतना हँसाता है
क्या खुद सच में खुद खुश रह पाता है
अपने अंदर एक गम छुपाते है
किसी को भी अपना
दर्द नहीं जताते है
सब मुस्कुराते है
लेकिन उसकी ये झूठी मुस्कान समझ नहीं पाता है
आखिर क्यों यह सबको हँसाकर
वो खुद ही गमों में खो जाता है"-
त्योहारों के समय बच्चे करते हैं मस्ती और बड़े करते है
धमाल .....
त्योहारों के समय बच्चे करते हैं मस्ती और बड़े करते है धमाल
लेकिन छात्र और छात्राओं का हो जाता है backlog से बुरा हाल-
Living alone is much better than living With people Who don't care about you
-
जिन्हे मैंने अपना माना
उन्होंने ही मेरे दिल को तोडा है
जब जरुरत थी मुझे उनकी
उन्होंने मुझे अकेला छोड़ा है-
Rishtey wo nahi
Jo paas rahke jataye jaaye
Rishtey toh wo hai
Jo dur rahke bhi dil se nivhaye jaaye❤-
यूँ गुलामियों की बेड़ियों को
तोड़कर जाना चाहती हूँ मैं
अब खुद का सोया हुआ
आत्मविश्वास जगाना चाहती हूँ मै
इन तन्हाई भरी ज़िन्दगी से खुद को
आज़ादी दिलाना चाहती हूँ मैं
कुछ पल के लिए ही सही
जी भर के लिए दिल से
मुस्कुराना चाहती हूँ मैं
उन मासूम बच्चों को नयी राह
दिखाना चाहती हूँ मैं
उनके मन में एक उम्मीद की रौशनी
को जगाना चाहती हूँ मैं
यूँ बूढ़े माँ बाप को उनका
अधिकार दिलाना चाहती हूँ मैं
यूँ बेबस भटकते मुसाफिर को
उजाली की और ली जाना चाहती हूँ मैं-