“ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं।”
-
अक्सर बड़ी-बड़ी बातें
नज़रअंदाज कर दी जाती हैं...
लेकिन कभी-कभी छोटी
बात भी चुभ जाती है...!!!-
ज़िन्दगी में हर मौके का
फायदा उठाओ...
लेकिन किसी के
विश्वास का नहीं...!!!-
सुकून मिलता है
दो लफ्ज़ कागज पे उतार कर,
कह भी देता हूँ और
आवाज भी नहीं होती...!!!-
कोई ताबीज़ ऐसा दो
कि मैं चालाक हो जाऊं..
बहुत नुकसान देती है
मुझे ये सादगी मेरी...!!!-
कौन कहता है, कि
वक्त तेज़ी से निकलता है...
कभी किसी का
इंतज़ार करके देखो...!!!-
ए नसीब जरा एक बात तो बता...
क्या सब को आजमाते हो...?
या बस मेरे साथ ही दुश्मनी है...!!!-
लोग तुम्हे "गुलाब"
ना होने के लिए कोसेंगे...!
अजी मत सुनना...!!!
मैंने तो उन्ही लोगों को घर में
कैक्टस तक सजाते देखा है...!!!-
रूपया कितना भी गिर जाये...
इतना कभी गिर नहीं पायेगा...
जितना के रुपयों के लिए...
इंसान गिर चूका है...!!!-
देर लगती है, मगर समझ आ जाता है...
कौन कैसा है, नजर आ जाता है...!!!
दिखावा करते हैं, कई लोग अपनेपन का...
वक्त आने पर मालूम चल जाता है...!!!-