Agnesh Jha  
262 Followers · 219 Following

read more
Joined 29 October 2017


read more
Joined 29 October 2017
14 MAY AT 16:23

नौकरी वो बंजर ज़मीन है, जहां जवानी
और जज़्बात दोनों को दफ़नाया जाता है

-


25 APR AT 0:50

तेरा होना किसी सुकून जैसा है,
जिसकी तलाश में दिल भटकता है।

तू मिले तो हर सवाल का जवाब है,
ना मिले तो बस एक अधूरी दास्तान है।

-


23 JAN AT 23:41

पसंद करना इंसान को बहुत आसान है
लेकिन जीवन भर उसके साथ रहना
बहुत मुश्किल है आज कल के युग में

-


23 JAN AT 0:06

Today a friend of mine asked me a question, now your designation in the company must have become that of a manager. Then I replied with a smile, Sir, designation only increases the notice period, it does not give a good salary.

-


3 DEC 2024 AT 17:47

यूँ तो हमे जो मिला इस दुनिया
में वोह बड़े इंतज़ार से मिला

पर जो भी हमे मिला वोह भी
यार अपने काम से मिला

-


2 DEC 2024 AT 22:02

बंद दरवाजों के राज़ चार
दिवारी में ही बंद रह जाते है

सब कहते है हम तुम्हारे
साथ है नाजाने यह बात भी
किस किसको पता है

-


30 SEP 2024 AT 22:20

अब टूट गया है दिल मेरा
किस किस पर यह बवाल करूँ,

खुद हि किया था इसने तुम्हे अब
पसंद अब किस किस से यह सवाल करूँ.

-


27 SEP 2024 AT 0:16

ज़िंदगी में तस्वीरे लेना भी
जरूरी होता है ज़नाब, क्यूंकि

आईना गुज़रे हुए वक़्त को कभीं
भी नहीं दिखाता

-


7 SEP 2024 AT 12:06

आगे काम पड़ सकता हैं
आधे रिश्ते तो इसी उम्मीद
से क़ायम हैं अब तक

-


7 SEP 2024 AT 9:45

तुम्हारी नज़र दिल को एक सुकून देती हैं
और तुम्हारा चेहरा एक सुंदर सा अनुभव है
मेरे लिए

और जब जब में तुम्हारे साथ रहता हूँ
तब तब मुझे तुम्हारी आदत सी बनने
लग जाती है और यह एहसास में मरते
दम तक रखना चाहता हूँ

-


Fetching Agnesh Jha Quotes