नौकरी वो बंजर ज़मीन है, जहां जवानी
और जज़्बात दोनों को दफ़नाया जाता है-
तेरा होना किसी सुकून जैसा है,
जिसकी तलाश में दिल भटकता है।
तू मिले तो हर सवाल का जवाब है,
ना मिले तो बस एक अधूरी दास्तान है।-
पसंद करना इंसान को बहुत आसान है
लेकिन जीवन भर उसके साथ रहना
बहुत मुश्किल है आज कल के युग में
-
Today a friend of mine asked me a question, now your designation in the company must have become that of a manager. Then I replied with a smile, Sir, designation only increases the notice period, it does not give a good salary.
-
यूँ तो हमे जो मिला इस दुनिया
में वोह बड़े इंतज़ार से मिला
पर जो भी हमे मिला वोह भी
यार अपने काम से मिला-
बंद दरवाजों के राज़ चार
दिवारी में ही बंद रह जाते है
सब कहते है हम तुम्हारे
साथ है नाजाने यह बात भी
किस किसको पता है-
अब टूट गया है दिल मेरा
किस किस पर यह बवाल करूँ,
खुद हि किया था इसने तुम्हे अब
पसंद अब किस किस से यह सवाल करूँ.-
ज़िंदगी में तस्वीरे लेना भी
जरूरी होता है ज़नाब, क्यूंकि
आईना गुज़रे हुए वक़्त को कभीं
भी नहीं दिखाता-
तुम्हारी नज़र दिल को एक सुकून देती हैं
और तुम्हारा चेहरा एक सुंदर सा अनुभव है
मेरे लिए
और जब जब में तुम्हारे साथ रहता हूँ
तब तब मुझे तुम्हारी आदत सी बनने
लग जाती है और यह एहसास में मरते
दम तक रखना चाहता हूँ-