एक कहानी छुपी होती है
कुछ अधूरी ख्वाहिशें है कुछ यादें जमी होती है
चेहरे पर मुस्कान हो तो मत समझों सब ठीक है
दिल के कोनो में अक्सर चुप्पी बसी होती है
-
Sudipta Mazumdar
(Sudipta Mazumdar)
3.2k Followers · 5.7k Following
Joined 2 May 2019
YESTERDAY AT 15:09
11 AUG AT 9:07
हमें सलीके से क़दम उठाने पड़ेंगे
ताकि हम रास्ते भटक ना जाए
अराजकता से बचने के लिए
अनुशासन और विकास का
मार्ग प्रशस्त करने पड़ेंगे
-
10 AUG AT 18:47
ज़िंदगी से कभी शिक़ायत करना नहीं
क्योंकि तमाशा तो देखते हैं सभी
मरहम कोई लगता नहीं-
10 AUG AT 18:38
चुप रहना ही लगता है सही
क्योंकि कोई समझने वाला नहीं
और जो समझने वाले हैं
वो ग़लत मतलब निकालते नहीं-