तुम्हें एहसास नहीं मेरा
अगर होता तो तुम यूं
उदासीन निरासक्त ना होते-
Sudipta Mazumdar
(Sudipta Mazumdar)
3.2k Followers · 5.7k Following
Joined 2 May 2019
4 HOURS AGO
हवा हूं खुशबू हूं धड़कन हूं ख़ुशी हूं
एहसास हूं
दिखती नहीं हूं फ़िर भी आस-पास हूं-
5 HOURS AGO
ख़ुश रहने की कोशिश कीजिए
चाहे कोई भी समस्या हो
क्योंकि जीवन में हर चीज़ के लिए
समय होता है
ख़ुशी का माहौल बनाए रखने से
तनाव और चिंता से राहत मिलती है
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य
बेहतर हो सकता है-
7 HOURS AGO
दुख हो या सुख हो
हंसते मुस्कुराते रहिए
यह ज़िंदगी है हंसने के लिए
मुस्कुराने के लिए
इसलिए हंसते मुस्कुराते रहिए
हताश न होइए है निराश ना होइए
उम्मीद ना छोड़िए
बस हंसते मुस्कुराते रहिए-
13 HOURS AGO
तेरी मोहब्बत की बीमारी
उस पर कातिल मुस्कान हमारी
जीवन में इससे बेहतर और क्या
चाहिए हमें-
13 HOURS AGO
ये वही दुनिया है जिसने लूटा है हमें
जिसने किया बर्बाद हमें
ये तो है मीठी छुरी
इस पर ना यक़ीन कीजिए-