When you Really want
to INSULT someone
without Making them
Realise, use SARCASM.-
The word insult reminds me of a
few momentary words which makes
a confident person permanently dumb...-
Even if you taunt me
I will not respond to you
Because my ignorance is
The best insult i can do to you...-
Girl A says to B- You look like a Duck.
Girl B:- Smiles :)
Girl C:- Didn't you get hurt at this insult?
Girl B:- No! This tells about her culture.
Girl C:- So you felt rejected?
Girl B:- No! I can never be rejected unless and until I accept this insult. This tells about my culture.
Insult is a choice of others which tells about their upbringing pattern and rejection is our choice which tells about our upbringing pattern.-
एक-एक पैसे की किल्लत झेली है हमने...
तुमको क्या ख़बर के कितनी ज़िल्लत झेली है हमने!-
The word insult reminds me of that clown. He was Smiling and laughing on his own insult , as if the unbearable words were the real reason behind his smiles.
-
Today she is thankful to all of them who insulted her because since that day she decided to be fearless and show the world what is inside her.
-
तुम्हें पूरा हक़ मिला है मोहब्बत में।
कितनी कमज़ोर सलाखें हैं ये
देखो कितनी चैन से साँस ले पा रही मैं।
तुम्हें पूरा हक़ मिला है मोहब्बत में
तो इस हक़ का फ़ायदा मेरी मौत तक उठाओ।
मेरी धड़कन को अपने शक के चाबुक से
इतनी बेहरमी से मारो कि घाव रूह में दिखे
मेरे दिल पर ये मामूली खंज़र न चलाओ
इसे जलते कोयले में ऐसे जलाओ कि
फीकी लगे वो आग भी, जो मेरी लाश जलाये
महज़ दिखावा ही तो है मेरी आँखों से बहता पानी
इतना मजबूर करो इन्हें कि ये हमेशा के लिये बन्द हो जाये
अरे! तुम्हें पूरा हक़ मिला है मोहब्बत में।
तुम सरताज हो और मैं तुम्हारी जागीर
तो गुलामों से नरमी, कभी देखी है तुमने?
तुम ऊँचे रुतबे वाले और मैं मोहब्बत में हारी
तो अपने ग़ुरूर में कमी, कभी देखी है तुमने?
भूला मत करो कि तुम कितने पत्थर हो
तो सौदेबाज़ी में मेरी इज़्ज़त हज़म कैसे हो तुम्हें?
ज़लील करो मुझे। तमाशा बनाओ मेरा।
तुम्हें पूरा हक़ मिला है मोहब्बत में।
एहसास है मुझे- मेरी मोहब्बत की कोई कीमत नहीं
एहसास है मुझे- मैं बस एक गुलाम तुम्हारे लिये
एहसास है मुझे- मेरी साँसों पर भी मेरा हक़ नहीं
एहसास है मुझे- मेरा ज़मीर, ज़मीर नहीं तुम्हारे लिये
एहसास है मुझे- मैं पागल। मुझे लत तुम्हारी बुरी लगी।
एहसास है मुझे- आज़ादी मेरी, मेरे मौत में छिपी
मैं इंतेज़ार में हूँ, तुम मारो मुझे इत्मिनान से
तुम्हें पूरा हक़ मिला है मोहब्बत में। (गीतिका चलाल)-