Geetika Chalal   (insta- @geetikachalal04)
2.0k Followers · 2 Following

read more
Joined 29 July 2018


read more
Joined 29 July 2018
24 DEC 2024 AT 23:57

एक छलावा

एक सिरा निरंकुश है, एक सिरा निर्बाध लावा है।
ये होड़ निर्मूल है- निर्मम है। एक छलावा है।

आरोप - प्रत्यारोप में, निष्कलंक कौन खड़ा?
चेतना शून्य है, खोजी होना भूल चुका।
कोई किसी से कमतर नहीं, ये " मैं " कहां जानता?
एक वर्ग समता मांगता, एक वर्ग बोले " मैं बड़ा "
साम्प्रदायिक- मोह में, आत्मीयता भी स्वाहा है।
ये होड़ निर्मूल है- निर्मम है। एक छलावा है।

एक सिरा बोले - " मैं अधिकार लूंगा।"
एक सिरा बोले - " मैं इसी अधिकार में जीऊंगा। "
समरूपता के भव्य आडंबर में,
अधिकार, स्वामित्व - भाव जीने चला।
पक्षपाती आत्मा है, मात्र तटस्थता का पहनावा है।
ये होड़ निर्मूल है- निर्मम है। एक छलावा है।

इस रस्साकशी में, मानवता प्राण त्याग चुकी।
संरक्षण–आरक्षण में, अब क्या बचाने है चले?
कि मूल गुण हम खो चुके, शुद्ध - मूल बचा नहीं।
अब किस स्वयं के लोभ में, हम क्या बचाने है चले?
न दृष्टि है, न विवेक है। ये खिंचाव एक पछतावा है।
ये होड़ निर्मूल है- निर्मम है। एक छलावा है। (गीतिका चलाल)

-


7 JUN 2024 AT 17:49


जो तय था होना

लोग कहते है कि खो गई हो, लापता हो गई हो
ढूंढ लाओ ख़ुद को, कि अब पहले जैसी लगती नहीं हो

मैं लौट कर जाऊँ कहाँ? ख़ुद का पता लगाऊँ कहाँ?
खंडहर आशियाने के ख़ातिर, फिर से रास्ता बनाऊँ कहाँ?

गुज़रे कल में लौट जाना, आसान नहीं
फिर हर राहगुज़र से टकराना, आसान नहीं
ख़ुद की तलाश में, अतीत का दर खटखटाऊँ क्यों?
कि बीते क़िस्सों को दोहराना, आसान नहीं ।

दर्ज़ कर दो अब गुमशुदगी मेरी, मिटा दो हिस्सा तमाम मेरा
देकर इश्तहार का एक कोना, भुला दो ये बनावटी नाम मेरा

हाँ माना कि मैं अब खो गई हूं, हो कर भी लापता हो गई हूं
बंद करो मुझे खोजना, जो तय था होना, मैं वो हो गई हूं। (गीतिका चलाल)

-


15 FEB 2024 AT 17:44

आज पूछा किसी ने – "आपकी शादी हो गई?
वो जो आपके साथ थे, वो ही आपके पति थे न?"

शिरकत इश्क़ में पूरी चाहिए

मैं तरसती रही एक अरसे से, जिस पहचान के लिए
आज वो 'नाम' मिला भी तो, बेहद बेगाना होकर
न क़ुबूल कर पाई, न परहेज़ कर पायी
लुत्फ़ उठा लिया बेनाम इश्क़ ने, महज़ अफ़साना होकर

न तूने चाहा मुझे मेरे जैसा,ना तेरे नाम से मेरा नाम रहा
अंजाम-ए-वफ़ा में, ना इश्क का वजूद रहा न सब्र का मुक़ाम रहा

बेशुमार मोहब्बत ग़ैर-वाजिब हो गई,निगाह में तेरी
बीते कईं साल में, तेरी मोहब्बत मेरी होना भूल गई
तय कर लिया, दस दिनों में तूने नतीजा इश्क़ का
मैं तुझसे बे–हिसाब इंतज़ार का हिसाब लेना भूल गई

बता–इस मौके का तू कितना तलबगार था?
मेरा इंतज़ार कम था? या मेरा इश्क़ तेरा कर्ज़दार था?

सौदा ही करना होता अगर,तो इंतज़ार चुनती नहीं
मैं वक्त अपना हार गई, इस इश्क़ के व्यापार में
दुनिया गिनाती रही मुझे लाख कमियां तेरी
मैं सिर्फ़ तुझे ही बेहतर मान बैठी, इस इश्क़ के कारोबार में

तुझे मेरा होना ना आया, मैं तुझ पर सुकूं गिरवी कर बैठी
मुझे मेरा होना भी ना आया,मैं ख़ुद पर ही ज़ुल्म कर बैठी

ख़लिश किस हद तक रखूं? हाँ! मैं तेरी हसरत नहीं
तुर्बत को घर मान भी लूं, फिर भी साँसे जाती नहीं
कोई तेरे नाम से मुझे आवाज़ दे,ये अधूरापन ताउम्र रहेगा
शिरकत इश्क़ में पूरी चाहिए, रियायत इसमें हो पाती नहीं (गीतिका चलाल)

-


6 MAR 2023 AT 0:11

ये रात बड़ी शातिर है, दर्द साथ ले आती है
नींद कैद कर के मेरी, मुझे तन्हा छोड़ जाती है।
क्या चाह है इस दिल को, ये कैसा सितम!
तन्हाई न जीने देती है न पूरा मार पाती है।
(गीतिका चलाल)

-


1 FEB 2022 AT 11:17

मेरे लाल का ठिकाना

हमेशा बस यही सोचा - मेरा आँचल ही उसका घर है।
हमेशा बस यही सोचा - ये आँगन ही उसका शहर है।
वो बस्ता - वो किताबें, रोशनी ले तो आई उसकी ज़िंदगी में।
पर अब मैं ढूँढ़ रही, मेरी आँखों का दीपक किधर है?
ए नौकरी! कैसा लगता है एक माँ को सताना?
क्यों बहुत दूर है मेरे लाल का ठिकाना?

वो इस तरफ़ मुड़ना भूल गया, जब से कमाना सीख लिया।
ज़माने संग दौड़ना याद रहा, मेरी ओर क़दम बड़ाना भूल गया।
नाम - रुतबा सब मिला उसे, थोड़ा मग़रूर भी वो हो गया।
नौकरी!! तेरी शर्त के कारण मेरा लाल दूर हो गया।
ये आरामदायक ज़िंदगी, मुझे रास कैसे आए उसके बिना।
ए नौकरी !! मेरे पास बसा, मेरे लाल का ठिकाना।

वो बोलता है मेरे खाने का स्वाद उसे मिलता नहीं।
वो बोलता है कोई उसके सिर पर हाथ फेरता नहीं।
घर की याद आती है उसे, पर वो ख़ुद आ सकता नहीं।
तनख़्वाह तो मिल रही पर माँ की ममता मिलती नहीं।
गुज़ारे के ख़ातिर, सब से दूरी मेरे लाल की मजबूरी है।
ए नौकरी!!अब तेरी ग़ुलामी, एक माँ से भी ज्यादा ज़रूरी है।
मेरे पास रह कर, मेरा लाल दे ना पायेगा तेरा हर्जाना।
ए नौकरी!! अर्ज़ मेरी!! मेरे पास ले आ मेरे लाल का ठिकाना। (गीतिका चलाल)

-


20 DEC 2021 AT 21:43

वक्त कहाँ तुम्हें?

मैं नाम की मोहब्बत। कहीं रोग तो नहीं?
वक्त कहाँ तुम्हें? कहीं बोझ तो नहीं?

तुम्हारी सुबह की शुरुआत कभी मुझसे हुई नहीं।
तुम्हारे दिन का हर वक्त दफ़्तर ने छीन लिया।
घड़ी ने जब आज़ाद किया तुम्हें शाम के छोर पर
तुमने वो वक्त भी दोस्तों में बाँट दिया।

ना सुबह तुम्हारा साथ था, न दिन से कोई उम्मीद थी।
तुम्हारी शाम एक क़ैदी थी, अब बाक़ी बस रात थी।

चाहत इतनी थी कि रात तरस करे मुझ पर
और तुम्हारे वक्त का एक क़तरा मेरे नाम कर दे।
वो क़तरा मेरा बस इतना सा काम कर दे
सिर्फ़ मैं याद रहूँ तुम्हें, बाक़ी सब को अनजान कर दे।

मेहरबान तुम हुए नहीं, तुम भूल गए मुझे
मिलकर रात और नींद ने, कर ली फिर साज़िशें

तुम बेफ़िक्र होकर सोते रहे, टूटी सी मैं सोचती रही
मेरी अहमियत तुम्हारी ज़िंदगी में, आख़िरी से भी आख़िरी नहीं।
ना जाने कब रात बीती- कब सुबह हो गई!
पर तुम्हारी ये सुबह भी मुझसे शुरू हुई नहीं।

मैं नाम की मोहब्बत। कहीं रोग तो नहीं?
वक्त कहाँ तुम्हें? कहीं बोझ तो नहीं?(गीतिका चलाल)
@geetikachalal04

-


15 NOV 2021 AT 11:20

इश्क़ का रंग

इश्क़ का रंग लेकर आया, दीवाना मुझे रंगने
इक नज़र ही काफ़ी थी, मुझे लाल करने को
शर्म का बोझ लादे रही, पलकें उठी न एक बार भी
उसका आना ही काफ़ी था, ये दिल बदहाल करने को

नाकाम दूरियां! रंग इश्क़ का, फीका न कर सकी
दूरी 'दूरी' न थी, गुम रहे एक - दूजे के ख़्याल में
मौसम बीते, अरसा बीता, इश्क़ भी निखरता रहा
और दीवाना लौट आया, मुझे अपना बनाने हर हाल में

ज़ाहिर करती कैसे, कि कब चढ़ा मुझ पर रंग उसका
वो दीवाना नज़रअंदाज़ करता रहा, फिरता रहा भीड़ में
शर्म भी, डर भी और कमब़ख्त! ख़ुमार इस चाहत का
क्यों न रंगती इश्क़ में, क्यों न घोलती रंग तक़दीर में

मैं भी हुई दीवानी, अरसे बाद मिलकर दीवाने से
काबू न हुई हलचल, दिल भी न अब संभले
चढ़ जाए रंग ऐसा गहरा, अब कयामत तक न उतरे
आख़िर! इश्क़ का रंग लेकर आया, मेरा दीवाना मुझे रंगने (गीतिका चलाल)
@geetikachalal04

-


30 SEP 2021 AT 0:45

मुझसे प्यार करते।

तुम भी वही जज़्बात रखते
वही शिद्दत, वही एहसास रखते
एक बार सुन लेते मुझे ग़ौर से
फिर ताउम्र अपनी बात रखते
ये दूरियाँ ख़ाक करते, या ख़ाक दहकता अंगार करते।
या तो इल्तिजा नज़रअंदाज़ करते या मुझसे प्यार करते।।

मैं यूँ न रोती ज़ार - ज़ार तन्हाई में
मैं यूँ न होती बेज़ार इस जुदाई में
न भीगता सिरहाना, न भीगती चादर
मैं यूँ न गुम होती, यादों की परछाई में
सीने से लगाते, या ख़ंजर मेरे, सीने से पार करते।
या तो मेरा क़त्ल करते या मुझसे प्यार करते।।

लम्बी दास्तान नहीं, बस ज़रा सी बात थी
उन हालातों में न तुम बर्बाद थे, न मैं आबाद थी
थाम तो लिया था हाथ मेरा, उस बचपने में
पर उस दिल्लगी में, न तुम क़ैद थे, न मैं आज़ाद थी
फ़रेब ही कह देते मेरी इबादत को या यक़ीन एक बार करते।
या तो बेइज़्ज़ती इतनी असरदार करते या वाक़ई मुझसे प्यार करते।। (गीतिका चलाल)

-


12 SEP 2021 AT 23:54

क्या फ़ायदा?

धुआं उठने दे ऊँचा, फ़साना यूँ ही चलता रहेगा।
अब घबरा कर मोहब्बत करने का, क्या फ़ायदा?

दिल पर ज़ोर नहीं मेरा, इसे होना है बस तेरा
अजी! डर कर रिश्ते निभाने का, क्या फ़ायदा?

जलने दे ज़माने को, हमारी मोहब्बत की आग से
ज़ालिम शहर को न जलाए, तो क्या फ़ायदा?

अभी तो बस शुरुआत है, पत्थर हजार लगेंगे हमें
बिन चोट के, सब हासिल हो जाए तो क्या फ़ायदा?

मुद्दा होगा - बवाल होगा, हर दिन नया सवाल होगा
एक भी ज़ुबां पर, ताला न लगाए तो क्या फ़ायदा?

हर चौराह पर, बेग़ैरत - बेअदब कहे जायेंगे हम
तीर मुस्कुराहट का न चलाए, तो क्या फ़ायदा?

अब ख़ैरियत न पूछेगा कोई, ख़िलाफ़ होंगे सभी
अपनी दुनिया के ख़ातिर, बग़ावत न कर पाए तो क्या फ़ायदा?

क्यों शर्म से लिपटे, जब क़ुसूर नहीं मोहब्बत
बेख़ौफ़ टकरा कर झुका न दे ज़माना, तो क्या फ़ायदा? (गीतिका चलाल) @geetikachalal04

-


12 SEP 2021 AT 2:07

अधूरी मोहब्बत
रोज़ तेरा मरना, रोज़ ख़ुद पर सितम
दर्द से मोहब्बत ज्यादा, ख़ुद से मोहब्बत कम

छोड़ दे आदत, मेरे ज़िक्र की हर बात पर
पास नहीं मैं तेरे, पर फ़िक्र अब भी होती है
गुज़रा वक्त 'आज' बनता नहीं कभी भी
पर तू है अज़ीज़ अब भी, तेरी कद्र अब भी होती है

दर्द से दिल्लगी, मुफ़्त है गम के बाजार में
वफ़ा महंगी है यारों! इस इश्क़ के सौदे में

तेरी शिद्दत - तेरी मोहब्बत, तोड़े न मेरी ख़ामोशी
काफ़ी है साबित करने को, हूँ मैं बेहद पत्थर दिल
न ज़ाया कर वक्त मुझ पर, न अब मुझे याद कर
मैं भूली नहीं कुछ भी, कि क्यों हूँ मैं अब पत्थर दिल

दिल ही है बेचारा, नादानियां बार - बार करता है
चोट लगती है प्यार से, फिर भी प्यार करता है

न दे सजा ख़ुद को, न बना यादों को सलाखें
उम्रकैद इंसाफ नहीं, एकतरफा मोहब्बत के लिए
ना बन इतना दीवाना, ना भूल अपनी दुनिया
मैं बनी नहीं कभी भी, तेरी बेइंतहां चाहत के लिए

उस वक्त मेरी दीवानगी को, तेरी आवारगी मिली
अब मेरी आवारगी, तेरी दीवानगी चाहती नहीं

बिछड़ा प्यार लौट आए तो ज़ख्म ताज़ा करती है
घाव से भरे दिल की, याददाश्त अच्छी होती है
अब न कर इंतज़ार, वक्त में दफ़न प्यार का
टूटी कांच सी मोहब्बत, सिर्फ़ दर्द ज्यादा देती है

ज़िंदगी, गुज़रे 'कल' को थाम कर दौड़ती नहीं
'अधूरी मोहब्बत' कभी भी, पुराने अंदाज़ में लौटती नहीं (गीतिका चलाल) @geetikachalal04

-


Fetching Geetika Chalal Quotes