अगर प्यार किया हैं तो
आंसुओं को बहने दो
और अगर दिल टूटा हो तो
उसे शायरी के बिखरने दो।-
नजर तो मंजिल पे रखो,
टूटेंगे खुदके हौसले फिर भी
सपनों पे भरोसा करना सीखो।-
You are really broke when you start blaming yourself for every failure and worst is when you fail because of other people but you cannot stop thinking about how guilty you are.
-
पर इतना नही की उसे जान दे देते।
अगर इतना ही प्यार था तो
मांग लेना था दिल
वो तो हम खुशी से देते थे।-
मेरा दिन बनाने के लिए।
तेरा साथ ही काफी है
जिंदगीभर खुश रहने के लिए।
-
Surrounded by mountains along with river,
I wanna live with you where we will be only us.
-
वो भी क्या जीना हैं,
जब रातों में वही
यादों को रुलाना है,
और अपने आप को
कोसकर खुदा को टोकना है।
-
खुद की नजरो में,
जब खुद के सपने भूलकर
दूसरो की वफादारी करते है हम।-
पर ये पागल दिल जानता नहीं है
की जिसके लिए वो सौ बार टूटा है
वो उसे चाहता ही नहीं है।-