Rising sun in Shillong to hiding behind
the rocks in Mount Abu
I've seen the places much adorable to Macau
A nation with beauty in diversities
from Arunachal to Sindhya
yes that is my incredible India...
[Read in caption]-
कमाल की संस्कृति है मेरे देश की ।
चरण स्पर्श से यहाँ दिलों को छू लिया जाता है।।-
School taught me-
Charity begins at home.
Society taught me-
Gender discrimination begins
at home.-
Happy Birthday Jodhpur ❤
जोधपुर को 562 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं-
भूत,वर्तमान, कल के लिए,
है एक इतिहास,इसे बना ऐसा,
कि आने वाला कल बना ले इसे,
आदर्श अपना-
गुलामी की बेड़ियाँ पड़ी थी जब माँ भारती के पैरों में
अश्मत लूटी जा रही थी हमारी माँ बहनों की गैरों में
रोटी के लाले पड़े थे भूख से सभी जन बेहाल हुए थें
तन ढकने को वस्त्र नहीं थे,नंगे पैरों में छाले पड़े थे
जंजीरों में जकड़ उन्हें जब कोड़े खूब बरसाए गए थे
अंतिम साँस चली जबतक वे देश नहीं मिटने दिये थे
हिंद के वीर सपूतों ने साथ मिलकर कदम बढ़ाया था
पहनकर चोला केशरिया दुश्मन को मार गिराया था
सर कटा दिया बड़े फक्र से पर कभी न सर झुकाया था
आजादी की राह में उन लाखों वीरों ने प्राण गवाया था
हर वर्ष याद उन्हें हम करते हैं आँसू आँखों में भरते हैं
जो लौट कर वापस ना आये उन्हें शत शत नमन करते हैं-