टूटने से ज्यादा खूबसूरत क्या हो सकता है
जब आप टूटते हो तब आप जुड़ते भी हो,,
हम मजबूत नहीं होते टूटने से डरते हैं
लेकिन विश्वास करिए मजबूती बढ़ती जाती है
जैसे-जैसे हम टूटते रहतें हैं
टूटने की क्षमता बढ़ती जाती है
किसी दर्द पर पहले अगर 10 बूंद पसीना आता है, 10 बूंद आंसू झलकते हैं,
तो फिर उससे और भी बड़े दर्द पर धीरे-धीरे करके पांच और फिर जीरो बूंद पसीना आता है और आंसू झलकतें है,
प्यार में दिल टूट जाता है
और व्यायाम में शरीर भी अकड़न लगता है
मन अंदर ही अंदर फटने लगता है
मांसपेशियां चिटकने लगतीं हैं
-
writting is that tremendous process which gi... read more
ek taraf mai hoon
aur ek taraf wo hai
mai dara hua wo nidar
mai mara hua wo amar
meri saasein chalti hain
wo saasein leti hai
mai hasta hoon thoda
wo poora muskurati hai
mai palkein jhapkata hoon
wo nigahein milati hai
mai kadwa bolta hoon
wo meetha meetha bolti hai
mai gussa karta hoon
wo rootha karti hai
mujhe lagta hai sab mai karta hoon
use lagta hai ki sab wo karti hai
hum dono na jane khoob ladte hai
pata nhi pyaar me ya kis liye
lekin itna pata hai
mai usko chahata hoon
wo mujhko chahti hai
-
नाम याद करते रहना
नाम याद रखते रखना
नाम से ही तुम्हारा नाम
कोई नहीं तुम्हारा काम होगा
बिल्डिंग का राजा का भीम का क्रिया का
नाम याद रखते रहना
गांधी का मिर्जा का आइंस्टीन का मार्क्स का
नाम याद रखते रहना
कलाम का भगत का झांसी का जनरल का
चिड़िया का पहाड़ का नदी का दर्रे का
डॉक्टर का इंजीनियर का मजदूर का मजबूर का
नाम याद रखते रहना नाम से ही तुम्हारा नाम होगा
वरना तुम्हारा नहीं कोई काम होगा
मां का नाम भूल जाना चाहे पिता का भी
अपना नाम भूल जाना चाहे बहन का भी
सिपाही का भी चाहिए प्रेमिका का भी
मगर मगर कभी भी भूल के उनका नाम भूल मत जाना जिन्होंने तुम्हें पैसा दिया है सुरक्षा दी है
जिंदगी तुम नौकरी करते हो जिससे तुमने शादी की है
अगर उनका नाम बोलोगे तो जिंदा नहीं रहोगे
इसलिए नाम याद रखते रहना
इनाम याद रखते रहना
ईमान बेच खाना तुम मगर
सम्मान याद रखते रहना
दो टुकड़ी रोटी का जूठे हुए खाने का
वरना तुम बदनाम हो जाओगे
नाम तुम्हारा मिट जाएगा शमशान हो जाओगे
नाम याद रखते रहना कम याद रखते रहना
-
देखा है
छोटी सी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है
पानी को पत्थर बनते देखा है
पत्थर को मिट्टी बनते देखा है
देखा है मुस्कान के पीछे शमशान
देखा है किताबों के पन्नों के बीच खुला आसमान
आंख बंद करके सपने देखे हैं
आंख खोल कर अपने देखे हैं
हां देखा है मैं भी थोड़ा सा अपना मुकाम
इस छोटी सी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है
सब देखा व्यर्थ लगता है
कभी-कभी इनमें समर्थ लगता है
कभी आवाज आती है और देखना बाकी है
कभी मन कहता है अब तुम्हारी बारी है
कुछ देखने की कुछ दिखाने की
कुछ सुनने की कुछ बताने की
सब कुछ देखा देखा लगता है
फिर भी अनजान सा लेखा लगता है ।-
mere papa mere papa
duniya ke sabse acche papa
meri mummy meri mummy
duniya ki sabse pyaari mummy
mai unka raja sa beta
unko mai humesha dukh deta
vo meri har baat maante
galti par bhi kabhi na daatte
mere papa mere papa
duniya ke sabse acche papa
meri mummy meri mummy
duniya ki sabse pyaari mummy
-
unhone kha bss theek hai zinda hu,
bss saasein chal rahi hai
tum , saasein le rha hu-
a person of truth can never be a majority side person,
in order to get appreciation or money and honey he will never sell its spirit,
he have the endurance to live alone and in front of face to face to all liers , and innocents ....
he can't be social
he can never be like other people,
he can't look like them, think , breath, see , sleep ,behave, dream ,talk and act like them
in the war of value and price he chooses price not value this is the tragedy of this planet,
-