QUOTES ON #HAWAS

#hawas quotes

Trending | Latest
20 APR 2021 AT 0:07

कोई लड़की पास से गुजरे तो
तुम उसका डर नहीं साहस बन जाओ
कोई उसका जिस्म नोचे तो
तुम हवस नहीं उसका लिबास बन जाओ

-


17 FEB 2018 AT 18:01


#Child Abuse...

अजीब दौर चल पड़ा है आजकल
उन वहसी आंखों से कोई सुरक्षित है नहीं,
आजकल रिश्ते भी कलंकित होते जा रहे है,
जो अपने हवस को मिटने के लिए
बच्चे को भी रौद डालते है...
अजीब दौर चल पड़ा है
जहां अपने ही रिश्ते
मासूमों को रौद रहे,
अपने हवस की आग में
उन्हें झोंक रहे,
अपने वासनाओं में लिप्त
उनके तन बदन को नोच रहे,
वो मासूम फूल सा बच्चा किसको
अपनी व्यथा सुनाए...
वो नासमझ खुद से है जूझ रहा,
खुद में ही घुट रहा,
खुद में ही कुंठित हो रहा खुद
कैसे किसी को बताये...
अजीब दौर चल पड़ा है आजकल
अपने बच्चो को सुरक्षित रखे
अपने बच्चो को ध्यान रखे,
और अपने बच्चो के साथ हमेशा
दोस्त जैसा रहे,
अपने बच्चो का हमेशा साथ रखे...

-


7 JUN 2021 AT 7:15

न जाने लोग अपनी हवस मिटाने के लिए

लोगों की जिंदगी से क्यों खेलते हैं...

-


22 MAR 2021 AT 15:23

Phate libas mein
Jism sab ghoorte hain ,

Lekin jism dhakna koi nahin
Chahta ..

-


4 MAY 2020 AT 15:31

Haar gya mai
saccha pyaar krke,
Jeet gyi tu
Issey hawas bta ke.

-


7 FEB 2020 AT 0:39

जो वक्त के साथ फीकी पड़ जाए
वो कोई मौहब्बत नही होती
जिसे छोड़ना मजबूरी बन जाए
वो कोई आदत नही होती
इसे प्यार का नाम मत दो ये हवस है
जो कभी पूरी नही होती

-


1 DEC 2018 AT 19:03

रूह को नही जिस्म को चाहने
लगे है ये लोग...!
इश्क की आड़ मे हवस मिटाने
लगे है ये लोग....!!

-


13 JUN 2020 AT 11:18

अपनी हदो से तुम कभी गुजर मत जाना
हाँ-बिन ब्याहे उसके कमर तक तुम मत जाना
मर के इश्क़ में तुम बेशक अमर हो जाओ
रूह से अगर तुम्हे चाहत नहीं है तो,
तुम जिस्म को हाथ भी मत लगाना
बुझानी ही है तुम्हे हवस की आग तो
बेहतर यही है कि किसी दरिया में तुम्हारा डूब ही जाना
हाँ-अपनी हदो से तुम कभी गुजर मत जाना...!!

-


15 NOV 2017 AT 16:04

हवस मिटाने के लिए, किसी के साथ भी हमबिस्तर हो जाते है
जब बात शादी की हो ,तब जात पात और कुण्डलिया मिलते है

-


3 NOV 2019 AT 23:59

Wo pyar pyar kehke peeche padi thi mere... 2
Jab pyar ka matlab poocha to wo
mujhe hawash ki definition suna gai

-