I wish we could be together👉💑
on this holi💏
We will have fun and will fire gun pichkari😉😘-
What I write...
I write what I feel
And feel what I deal❤
Khawbo k... read more
ये चित्र आपकी मानसिकता
पर कटाक्ष है
की ए मानव इसे ना बदनाम कर
इस लाल ने हि तो इतने सारे लाल दिए है
अगर मासिक धर्म ग़लत है
तो शादी करना भी ग़लत है
अगर मन्दिर जाना ग़लत है
तो उस मन्दिर में बैठी माता रानी का
होना भी ग़लत है
शायद हों सकता है मै गलत हूं
पर तुम्हारी सोच से में अलग हूं-
कभी मंच पर घुंघरू
तो कभी कोठे के घुंघरू तले टूटा कांच देखा
अफसोस लोगो ने एक जगह नृत्य तो
एक जगह लोगो ने नाच देखा..!!-
उम्मीदों का फटा पैहरान रोज रोज सिलना पड़ता है
एक तुमसे मिलने के लिए किस किस से मिलना पड़ता है-
कि ऐ खुदा तुझसे एक छोटा सा सवाल है
गर तू मोजुद है तो फिर क्यों इतना बवाल है.. ?-
साथी घर जाकर सच मत कहना, बस संकेतो में बता देना
अगर माँ मेरी कुशलता पूछे तो जलता दीप बुझा देना
इतने पर भी ना समझे तो दो आंसू तुम भी गिरा देना
अगर हाल मेरी बहना पूछे तो सुनी कलाई तुम दिखा देना
इतने पर भी ना माने तो राखी तोड़ दिखा देना
अगर हाल मेरी पत्नी पूछे तो मस्तक तुम झुका लेना
वो इतने पर भी ना माने मांग से सिंदूर मिटा देना
अगर हाल मेरे पापा पूछे तो हाथो को सहला देना
इतने पर भी ना माने तो लाठी तोड़ दिखा देना
अगर हाल मेरा बेटा पूछे तो सर उसका सहला देना
इतने पर भी ना समझे तो सीने से उसे लगा लेना
अगर हाल मेरा भाई पूछे तो खाली रास्ता दिखा देना
इतने पर भी ना समझे तो सैनिक धर्म बता देना
अगर हाल मेरे यार पूछे तो उसे हंसकर कहानी सुना देना
इतने पर भी ना समझें तो रो कर गले लगा लेना ❤️-
"वो" अभी दुनिया के शोर में
गुम है शुभम..
पर उसे ये पता नहीं है कि वापिस
लौट कर एक रोज उसे घर को ही आना है..।
-
सुनो अब अगर तुम आओ तो
इस कदर आना जैसे
सालो बाद गांव की जमीन में से
पानी का आना..
और जाओ तो बस ऐसे जाना
जैसे मेरे मां के घुटनों का दर्द
और पिता जी के दवाईयों का थैला
अपने साथ ले जाना...
बस इस आने जाने के चक्कर में मेरी उदासी
के बारे में भी सोच लेना..!!-
मेरी बात का विश्वास कीजिए जनाब..
विश्वास में ही "विष" का वास है...
कृपया बेहतर चुने..❣️
-