Hi guys I am back
-
Please follow this page
Insta id: @adhuurealphaj
@kourav.varsha
तुम रास्ता ढूंढ रहे थे, किनारा कर लिया हमने,
मै हारा नही था, बस हारा हुआ समझ लिया तुमने
तुम्हे तो डूबती हुई कश्ती से डर लगता था,
फिर कैसे हमे अपना हमसफ़र चुन लिया तुमने
तेरी आदतों से वाकिफ तो थे हम,
फिर भी अपना सच तेरे सामने रख दिया हमने
तेरी आवारगी में तो मेरी आजादी बंद थी,
फिर कैसे हमें आजाद कर दिया तुमने-
प्यार है तेरी यादों से,चलो इन्हे वापस नही लौटाते,
और ये रास्ते भी, अब तेरे घर तक नही जाते
सुना है तुमने अभी- अभी शहर बदला है,
हाँ अब हम भी,अपने पुराने कमरे को नही सजाते
तू मेरा नही,अब है किसी और का,
ये बात सोचकर,अब हम भी अपने आप को नहीं जलाते
सुना है तुम्हे अब नाराजगी नही किसी बात की,
सुनो, अब हम भी किसी को वैसे नही मनाते
-
कोई वजह नहीं, वो हमें बेवजह रूलाएंगे
ज्यादा न सही, पर हम जरा तो मुस्कुराएंगे-
जो सपना मैने देखा है काश तुम भी रख पाते उसे अपने तकिये के नीचे
मेरे नाम के बाद तुम्हारा नाम तो है काश मेरा भी नाम होता तुम्हारे नाम के पीछे-
तुम कहो तो हम अब भी साथ चल सकते हैं
लहजा तो उम्र का होता है, दिल तो अब भी मचल सकते हैं-
हमने तो इश्क बेपरवाह किया था
वो मोहब्बत में बातें भी उसूलों वाली करते हैं-
खैर तुम बुलाते तो बात कुछ और होती
होली तो बस रंगों का खेल है,
और मौहब्बत रंगों की मोहताज नही होती
-
ये महफिल सजी तो है पर यहाँ आज कुछ अजीब होगा,
तुम्हारे पास खुशियाँ बहुत हैं, वो भी गमों से अमीर होगा
तुम्हारे लिए शुरुआत नई है पर वो अब भी कुछ पुरानी यादों के साथ होगा,
सुनो तुम्हे अभी नई कसमों से गुजरना है, वो अभी भी उन पुराने वादों के साथ होगा
तुम्हारे पास जिसका जबाब नही उसके जहन में ऐसा सवाल होगा
वक्त अभी उसका नही, कुछ वक्त बाद तुम्हे भी इसका मलाल होगा
तुमने नजरें तो फेर ली हैं , क्या अब दोबारा मुड़कर देखना नही होगा
खैर छोडो़, तुम अब वापिस आना भी चाहो तो अब वो तुम्हारा नही होगा
-
ये वक्त ठहरा नही है,ये दौर ही मुश्किलों का है,
समझना तुम्हे पडे़गा, थोड़ा वक्त जरुरी होता है, एक वक्त गुजरने के लिए
और ये क्या, किसी ने साथ नही दिया तो तुमने चलना ही छोड़ दिया
सुनो, बस एक रास्ता जरुरी होता है मंजिल तक पहुँचने के लिए
ये बेसब्री जो तुम्हे उनसे मुलाकात की है, ये भी मुफ्त की नही
अरे, बिछड़ना जरुरी होता है, इक नई मुलाकात के लिए
हाँ तुम कोशिश करो तो बच तो सकते हो इस फरेब से,
लेकिन एक बार गिरना जरुरी होता है, बार बार संभलने के लिए
तुम डरो मत, ये सिलसिला यूँ ही खत्म तो नही होगा
तुम देखना, हम फिर मिलेंगे, फिर कभी न मिलने के लिए
Varsha kourav
-