मैं दर्द पिया करता हूँ, मर-मर के जिया करता हूँ,
फिर भी मैं तुमको, लहू देने का वादा करता हूँ!
सब संगी-साथी छूटे, अपने थे जो वो भी रूठे,
मन की सारी बातें मैं बताने का वादा करता हूँ!
कोई वक्त न ऐसा आये, तुझको न याद दिलाये,
अब खुदा के बदले, तेरा नाम का वादा करता हूँ!
रुसवा तुझको नहीं करना, चाहे पड़े मुझे मरना,
कोई न जानें दिल की, होंठ सिने का वादा करता हूँ!
उम्मीद तुमसे मैं करता हूँ, ख़्वाहिश तेरी रखता हूँ,
ताउम्र मैं तेरे साथ का, तेरी रूह से वादा करता हूँ!-
जीवन के ये कुछ लम्हे हमने साथ जिये हो या न हो,
हमारे कल में आज जैसी बात हो न हो,
यारी तो दिल से की है हमने दोस्ती रहेगी हमेशा
हमारी यूँही, चाहें उम्र भर मुलाकात हो न हो
चाहे हमारे बीच पहले जैसे वो बाते हो न हो
रिश्ता तेरा मेरा ये दोस्ती का रहेगा हमेशा ही।।
𝐇𝐚𝐩𝐩𝐲 𝐏𝐫𝐨𝐦𝐢𝐬𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐉𝐚𝐚𝐧 ❤️❤️
relates_with_quotes
-
Let's make the promise today...
For ur good friendship...
For our all the relations...
Happy promise day...-
ज़िन्दगी की उन उलझनों को सुलझाते सुलझाते
हमारे रिश्ते की डोर भी उलझ सी गयी है
चलो न साथ मिलकर अपने इस दोस्ती के रिश्ते
को सुलझाते है, साथ एक दूसरे का निभाकर
चलो न अपने रिश्ते को खुशनुमा बनाते है
शुरुआत इसी पल से करते हैं।।
𝐇𝐚𝐩𝐩𝐲 𝐏𝐫𝐨𝐦𝐢𝐬𝐞 𝐝𝐚𝐲 𝐌𝐲 𝐝𝐞𝐚𝐫 𝐛𝐞𝐬𝐭𝐢𝐞❤️❤️-
चलो एक वादा करता हूं,
जबभी हम मिलेंगे चाय मैं पिलाऊंगा....
Promise day..-
ये वादा है हमारा आज, वादें सब निभाएंगे,
कसम है ये मुहब्बत की, जो तोड़े से न टूटेगी।-
तुमसे आज एक वादा है,
तुम अगर जिंदगी भर हमारे
साथ चलो तो तुम्हें कभी नहीं
छोड़ने का इरादा है,
तुम ही हमारे दिल की धड़कन
हो क्योंकि हमें इश्क तुम से ही
सबसे ज्यादा है।
-
जब भी कमजोर पड़ोगे तुम,
इक वादा मैं भी निभाऊंगा..
थामकर हाथ तेरा उस पल,
हर गम से बेशक लड़ जाऊंगा !!-
मैं नहीं कहता कि
तेरी ज़िंदगी से सारे दुःखों को मिटा दूँगा
पर वादा करता हूँ.. किसी भी दुःख का सामना
तुम्हें अकेले नहीं करने दूँगा।।
Happy Promise Day 👨❤️💋👨-