Another Year, Another Letter
Happy Valentine's Day-
इकराश़
(इकराश़)
1.6k Followers · 120 Following
मैं कोई नहीं हूँ। मैं कुछ नहीं हूँ।
Joined 26 May 2017
21 DEC 2022 AT 0:40
कभी कभी होती है तकलीफ़ ये देख कर,
मर्द के आंसू किसी को दिखते क्यूं नहीं है?-
29 NOV 2022 AT 1:00
मिरे साथ देखो अजब मश़गला है,
अकेला हूँ इतना कि दिल में ख़ला है।
धुआँ ही धुआँ है, के देखो जिधर भी,
जला दिल कहीं है, कहीं घर जला है।
झुकाया है कदमों में मैंने ज़माना,
बता फिर मेरे यार तू क्या बला है।
सुनो नींद आती नहीं है मुझे अब,
घरोंदा मिरा यार जब से जला है।
इबादत को खंडित जब करना तुझे था,
मुझे बुत बना कर तुझे क्या मिला है?-
8 OCT 2022 AT 23:20
उनको ये मालूम नहीं है, उनसे कितना प्यार है हमको,
झगड़ा झगड़ा करते करते, इक दिन वो खो देंगे हमको।-
7 OCT 2022 AT 8:29
कुछ उदासियां घर कर लेती है,
सपनों, अपनो और जिंदगी को,
एक अंतहीन समय के लिए।-