बस एक दिन छूट जाती हैं,
चाहे अच्छी हों या बुरी।
-
मधुर गीत सुनाता है,
हज़ारों दर्द पिघलाता है,
आँसुओं को छुपाता है।
रात ढले जब मुस्कुराता है,
कई कष्टों को अपने में समाता है,
शांति का संदेशा लाता है,
अंधेरा गुनगुनाता है।-
"आधा नहीं, तुम्हें पूरा-सा मिलूँगा,
फूलों-सा तुम्हारे दिल में खिलूँगा,
तेरे हर ज़ख़्म को मैं धीरे-से सिलूँगा,
कुछ यूँ ही हमेशा तुम्हारे पास मिलूँगा।"
-
साथ बिताया हर पल भुला कर चला गया,
मेरे दिल को तकलीफ़ और
खुद की शख्सियत पे शक़ करवाकर चला गया,
मैं लायक नहीं किसी के ये भ्रम मन में
डाल कर चला गया,
आंखों में आंसू हाथों में कपकपाहट,
दिल में बेचैनी, होठों पे उदासी,
पैरों पे थरथराहट देकर चला गया,
हां बहुत खुदगर्ज निकला वो शख्स,
अपनी खुशियां चुनकर मुझे रुला कर चला गया।-
Why did I start cutting people off from my life?
At first, it wasn’t my choice—it just happened.
But with time, I began doing it intentionally, though I don’t know why.
The reasons remain unknown, yet now I feel empty.
Was I really craving this loneliness, or did loneliness choose me?-
श्याम,
ये दिल अब कहीं और लगता नहीं,
मन अब कहीं और रुकता नहीं,
तेरे सिवा अब कोई और नजरों में
टिकता नहीं।-
अब कुछ अजनबियों से यारी लगती है,
और रिश्तेदारी खारी लगती है,अब दोस्ती प्यार से ज्यादा प्यारी लगती है ।-
खूबसूरत सी शाम हो ,
एक क़िताब में
तेरा मेरा नाम हो,
पढ़े जब कोई उसे ,
तुम्हारे दिल को सुकुन और
मेरे दिल को आराम हो ,
एक खूबसूरत सी शाम हो,
एक क़िताब हमारे नाम हो ।-
I know that one day can't define a friendship bond but sometimes it's important to make someone feel special and important on one particular Day, it's not necessary but it's heartwarming to let your loved one feel special and noticed.
-
Past is history and history cannot be deleted it is recorded and preserved.
Tell me why ?
It's expected from a human being to never think about past when it's already there in mind undeleted.-