कुछ ना था पास
फिर भी सुकून था
आज सब है पर सुकून नही....
-
Thoughts Write
(My vloges)
2.9k Followers · 2.4k Following
Joined 7 June 2020
6 OCT 2020 AT 22:57
प्यार है तुझसे बेपनाह
इसमे न कोई शक है
तेरी जगह न कोई है ना
कोई कभी होगा
नाराज हूँ तो थोड़ा
चाहूँगी में भी की वो भी मनाए
उसी शिद्दत से जिस शिद्दत से में
उसे चाहती हूँ।।-
28 AUG 2021 AT 20:58
जरा सी रोशनी भी न दी गयी उनसे
जिनके लिए हमने पूरी दुनियां से बगावत की।।-
21 AUG 2021 AT 12:09
अपनी बेबसी का इज़हार हमने कुछ यूँ किया
वो हमें Ignor करते रहे
फिर भी हम अपनी बेबसी उन्हें सुनाते रहे।।-
21 AUG 2021 AT 1:18
दिल का रिश्ता तो बस तुझी से है मेरा
और तुझी से रहेगा त उम्र
ये वादा है मेरा।।-
17 JUL 2021 AT 0:42
बेबसी का मंजर है यहाँ
हा रिश्तो का बड़ा समंदर है यहाँ
खुद पे रख विश्वास यहाँ
हर रिश्ते में सौदा है यहाँ।।
-
10 MAY 2021 AT 10:52
ज़िन्दगी ने हर वो प्यारी चीज छीन ली
जो न छीन सकी वो सिर्फ हमारा हौशला ।।-
2 MAY 2021 AT 9:58
कोई बात नही जो तुमने हमे भुला दिया
शायद तुम्हारे प्यार में वो गहराई थी ही नही
हमारे लिए तो तुम्हे भुलाना मौत की सेज़ सजने पर
ही मुमकिन होगा।।-