हादसा था वो कुछ ऐसा,
की मौत का मंजर देख लिया।
हमें बचाने के लिए उस रात,
इत्तफाक ने क़दम रख लिया।
समझदार बनने की नीयत थी मेरी,
नादानियों में ये कैसा जुल्म कर दिया।
दिल को तहज़ीब सीखा रहे थे जिस रात,
एक मोहतरमा ने सम्मान पर चोट कर दिया।-
Arz kiya hai,
Tum chahe ab mujhse milne mat aana
Par please bhaad mai time se chale jana
-
लोगों की नजर में मैं वहां तक अच्छा हु,
जहां तक उनके मतलब का हु..😒😏
पर ना मै अच्छा हु,
और ना ही किसी के मतलब का हुं...
🤗Keep Distance...🙏-
मज़ा तो अब आएगा
शुरुआत उन्होंने किया है
अंत और उनका सफाया हमारे सैनिक करेंगे-
प्यार में हमे जो नर्क मिला तो,
आपको भी खींच लायेगे,
प्यार में जो हमे स्वर्ग मिला तो,
साथ गार्डन में बैठने जाएंगे,-
तितली भवरा जुगनू सारे...
ले रहे "अल्पविराम..."
एक बुढ़िया घूम घूम कर...
करे वाह वाह !!
"जय श्री राम"🙏
क्या लोगी तुम...
घर जाने का ??
मिनी बस या मिनी कार !
सो जाओ...अब ना झाँको...
अड़ोसन पड़ोसन के द्वार...
मेरे डियर तुम भी थोड़ा लेलो अल्पविराम !!
घूम घूम कर ना मचाओ अब कोहराम😝😂
धरती अंबर फट जाएंगे...
बोझ जरा सा कम कर लो...
चुगली थोड़ी कम कर लो...
टांग खिंचाई बंद कर दो...
चुड़ैल की माई...🐒🐵
बस करो अब!
🙏😂🤣-
अजीब इत्तेफ़ाक़ है
जब तक मैं पीछे थी तुमने मुड़कर नही देखा
अब तुम पीछे हो तो मैं पीछे मुड़ना नही चाहती।।-