My shadow tell me
to carry on good work
though it's not with me.-
किसी को गिरा के चले तो क्या चले,
बात तो तब हो जब गिरे हुए को उठा साथ चला जाए।-
Life is all about PROGRESS with
More Experience and less expectations-
"आप वो करें, जिससे आपको ख़ुशी मिलती है।",
सत्य है, क्योंकि जिस कार्य से आपको संतुष्टि न मिले, वो कार्य व्यर्थ है।
परन्तु ये भी देखना जरूरी है कि उस कार्य से किसी को ठेस न पहुंचे,
सिर्फ़ अपनी ख़ुशी को सोचकर किसी और को तकलीफ़ें न दें।-
Not wanting, nothing.....1
If there is no hard work in wanting, nothing....2
If you don't believe in hard work, then nothing....3
Most important, if there is no good deeds in all of these,
then maybe you get a lot for some time but nothing for a long time… !!!
-
करते जाओ औऱ अपने जीवन को रंगीन औऱ ख़ुशहाल बनाते जाओ।।।
**************
साहिल श्रीवास्तव-
यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप सफल हैं या नहीं , महत्वपूर्ण यह है कि आप उतने सफल हुए या नहीं , जितनी आपके भीतर क्षमता थी ।
Royal banjare-
जब जब लगा की इंसानियत ख़तम हो रहा है,
तब तब किसी न किसी को मदद के लिए भेजा ,
जिनकी हमने की थी दूर परेसननी कभी ,
उन्होने भी धोका दे दिया अभी,
ये इंसान भी अजीब है ,
जब निकल जाए मतलब तो रिस्ता भी खाली है,
तुझसे नहीं कोई गिले शिकवे हैं,
बस ये इंसान क्यों भूल जाते अपने किए वदे हैं..-
Nobody can fall me down,
I wanna make everything good on ground,
And it is not for any CROWN 👑
Its for every single person and naming words nouns..
We should do these works with BARE selfishness ...
So that,we can consider as a person who is fulfill with goodness.....
-