Life is such a diary whose pages you will always find blank. It will be your job to fill that diary. You will not like every page of that diary, the mistakes of every page will prevent you from making the same mistake in the next page that you did in the previous page.
-
फिर मैंने खुद को खत्म करने की योजना बनाई
तभी खबर आई
पड़ोसी के बेटे ... read more
Give respect and take respect...
...it applies to yourself too..if you don't respect yourself you can never get respect from others. Respect your self.. other wise you lose yourself.-
देश में जन्मे जो महान आत्मा,... वो नाम हैं आप
देश की आजादी में, जिसका योगदान भारी था...वो नाम हैं आप
हिंसा के पथ को को छोड़, आहिंसा के पथ को अपनाया... वो नाम हैं आप
सही मायनो में स्वावलंबी होना क्या हैं, जिसने बतलाया...वो नाम हैं आप
अनेको-अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए, जिसने अपना आत्मा विश्वास डगमगाने न दिया..वो नाम है आप
देश में महात्मा, राष्ट्रपिता, बापू का जिसने नाम पाया..वो नाम है आप
पंचतंत्र में विलीन हो कर भी, जिसने देश की आत्मा में अपना नाम पाया.. वो नाम है आप।-
जब घर में मुझे कोई काम देता है..... और मैं actuall में उस काम को करना भूल जाती हूं😾 फिर जब मुझसे पूछा जाता है।।। तूने वो काम क्यों नहीं किया?... तब मेरा reaction😒😒😓!!!!!
-
Sometimes we come in such a situation that we cannot explain that situation to anyone. That's when we lose ourselves.
-
फूलों की तरह खिलना 💫
लेकिन फूलो की तरह मुरझाना नहीं!!
फूलों की तरह खुशियों का हार बनना 💫
लेकिन फूलो की तरह गमों का नहीं!!-
I feel bored when I do some work that i have don't intersted to do.
-
मां जब मैं तेरे कोख में आ आई
अंधेरे ही अंधरे में, मैं दिन-रात सोई
फिर भी कितना सुखमय संसार था वो
दुनिया की हर खुशी से बेगानी, मैं
उसी अंधेरी में मदहोश थी मैं।
फिर भी बाहर आने की जल्दी थी मुझे
क्योंकि बाहरी दुनिया से वाखिफ जो ना थी मैं
क्या पता था.......... मां!!!
मेरा आना तुझे वो खुशी ना दे सकेगा,
जिसकी चाहत थी तुझे, जिसकी चाहत थी तुझे।।
-