No words can define the love of a father ,
The one who sacrifices but never bother ,
Keeps his childen happy and safe,
Works for his family whole life ,
Never expresses his love,
But his care and thinking is copious,
For a child lifecoach and master ,
The man of golden heart and character.-
So here I am dreaming big in quest of wi... read more
हम जिनकी खायलों मे भी नहीं ,
वो हमारे दिल मे क्यों हैं ?
दिन रात जिनके बारे मे हम सोचते हैं,
वो क्यों नहीं हमें समझते हैं ?
कुछ खास सा वो बन गए हैं ,
जो हमारे दिल मे रहते हैं ,
नैना कितने सुन्दर उनके बातों का तो जवाब नहीं ,
हम उनको दिल दे बैठे हैं ये उनको पता ही नहीं ।
-
Meri maa meri jaan hai jahaan hai ,
Uske jaisa naa aur koi mahan hai,
Mujhe sab aache lagte hain par maa baat tujhme kuch khaas hai ,
Jaisa bhi hun mai bas tu hi kahe mujme kuch anokha sa hai ,
Bas maa hi kahe tu mera anmol ratan hai,
Jab bhi maine haar manana chaha tune mujhe ubhara hai ,
Har baar tune mera saath dia hai ,
Agar koi galati ho bhi jae to dannt lagati hai ,
Phir mai naraj ho jau to manati bhi hai ,
Khud k pahle mujhe khana khilati hai ,
Meri har ek nakhre ko sahti bhi hai ,
Mujhe bukhar agar ho jae to maa sari sari raat jagti hai ,
Har wakt mera dhal ban mere aage rahti hai,
Saari duniya se alag meri maa mere dil me rahti hai ,
Jo Pyaar mujhe khud se bhi jyada karti hai ....❣️
-
क्यों दुनिया से बैर रखना
मिल झूल कर है रहना
प्यार से सबको अपना बनाना
सुख दुख मे साथ निभाना
यह है सबका कहना ।।-
वो हर एक कहानी
जिससे हम सब हैं अनजाने
जिन्होंने देखा वह सब हैं माने
जिसमे है इतनी गहराई
कोई यंत्र आज तक माप ना पाई।।
-
हर पल तुम्हे देखने को दिल चाहे
हर एक दुआ मे तुम्हे ही मांगे
हर एक ख्वाईश मे तुम ही रहो
एक ऐसा ख्वाब सच कभी हो
जो सपनो के जैसी हो सच मे ही ।।
-
तुम्हारी बस एक मुस्कान है काफी
मेरा चैन और नही कही
इस दिल को और कुछ नहीं चाहिए बाकी
हर घडि रहो तुम मेरे साथ युहीं..
-
क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
सफलता की सीढी जितनी कठिन होती है
उतना ही मीठा उसका फल भी होता है
आग मे आज झुलस जाओ कि कोई तुम्हे आग से डरा ना पाए
और इतना पारिश्रम करो की तुम्हे दुनिया मे तुम्हारे नाम से नहीं तुम्हारे काम से जाना जाए ।
-
दिल भी चहकता है
जो इश्क़ मैने मेरे देश से किया है
उसका कोई मोल नहीं
और ये दिल के पास इससे जयदा कुछ बोलने के लिए बोल नहीं .....
-
फूल खिले थे
जब हम तुमसे मिले थे
वो दिन भी क्या दिन थे
जब तुम और मै छुप छुप कर मिला करते थे
याद आता है वो हर एक पल जो हमने साथ गुजारे थे
डर भी था पकड़े जाने का फिर भी मिला करते थे
जो भी कहो प्यार के वो दिन बड़े सुहाने थे।-