Galatfahmi thi ki apne bhot hain....
-
छोटी सी गलती है ....
माफ कर देना .....
कभी खुदको भी आइने में देखकर
अपने आप को जान लेना......-
बिखर जाते है रिश्ते एक ग़लतफ़हमी से
तोड़ जाते है इंसान को बड़ी तसल्ली से
ख़ूबसूरत से ख़्वाब के टुकड़े हो जाते है
पर यादें निकल नहीं पाती ज़िन्दगी से-
बुरा लगे किसी बात का तो बोल देना
उसी समय उस बात को फना कर देना
चुप रहना तो गलतफहमी को बढ़ाती जाएगी
और तुम्हारे खूबसूरत रिश्ते को नजर लगाती जाएगी
संभाल के रखना रिश्तो को कयामत तक
क्योंकि वो रिश्ते ही हकीकत में तुम्हारी जिंदगी है।-
बहुत कोशिश की मैंने उसे समझने की,
पर एक दीवार थी हम दोनों के दरमियां ।
कुछ गुनाह मेरा था कुछ ग़लती उम्मीदों की,
दिल हार गया और जीत गई ग़लतफहमियां।-
गलतफहमी की एक बहुत अच्छी बात होती है
जो रिश्तो के गहराई को बखूबी माप लेती है,,-
Jite rahe ham uski aash me, pta chala wo kisi or ke hai
-
जब भी मिलो बस मुस्कुरा दिया करो,
गलतफहमी में ही सही ज़िन्दगी कट जाएगी।-
गलतफहमी हमारी की दिल टूटने पर सब खतम हो जाता है
लेकिन आगे बढ़ने का जज्बा रखिए , सुकून मिलेगा।।
गलतफहमी हमारी की ,दुनिया में हर सख्स मतलबी है
किसी गरीब की मदद करके देखिए, भरोसा बढ़ेगा।।
गलतफहमी हमारी की दुनिया में कोई अपना नहीं है
मां के गले रखकर रो लीजिए, संसार जहां का प्यार मिलेगा।
गलतफहमी हमारी की , मुसीबत में कोई साथ नहीं है
पिता का हाथ सिर में पाकर, हौसला बढ़ेगा।।
☺️☺️💓💓😊😊-
लोगों ने ताने मारे,
खुद दूर बैठ के हंसा
हम तो समझ बैठे मुहब्बत
पर उन्हों ने गलतफहमी
उसका नाम दिया।-