तेरी कहानी मुझे समझ में नही आती
कभी सामने से तो मिलो
कुछ बात हैं तो बताओं ना
पीठ पीछे छिपकर देखना अच्छा लगता हैं
तो ऐसे मेरा दिल मत जलाओ ना
-
Bihar. Chapra jila.
My birthday__ 20 Oct
My love__ my writing
उसको पैसे पर इतना घमंड था
की प्यार खरीदने चल पड़ा..
उसको चाहत का एहसास नहीं हुआ
वो ख़ुद को बादशाह समझने लगा
जो बिक जाए वो प्यार कैसा था
तुम ख़रीद लो वो एहसास कैसा था-
मेरी जिंदगी की जो अंधेरी रात हैं
वो दूर कर पाओगे क्या?
कहते हो मोहब्बत हैं
मेरे मम्मी पापा को प्यार कर पाओगे क्या-
Ham to khuli kitab hai
Padhna chaho to padh lo
Likha mera har shabd itihaash hai
Ajmana chaho to ajma lena
Naa yakin to dil se samjhna
Kyuki ham dimag me nahi aate-
चलो आज़ अपने का पता चल जाएगा
कौन कौन बुराइयां कर रहा हैं साथ मिलकर
आज ये भी पता चल जाएगा
अपने तो कभी साथ नही छोड़ेंगे
लेकिन मेरा हैं कौन ये भी दिख जाएगा 🥰🥰
My yq family 😍😍-
कितनो को मेरे खिलाफ़ करोगी
कभी तो सचाई दिखेगी तुम्हें भी
आज जो कीचड़ उछाल रहीं हों
कहीं कीचड़ में फसोगी ज़रूर।
सुनो मेरे अपनो से शिकायत थोड़ी कम करो
ख़ुद की इज़्ज़त प्यारी हो तो ये चुगली करना बंद करो-
Life me itne achhe bano ki
Tumhare sath bura karne wale
Bar bar tumhara hi jikra karte rahe...-
Teri Mohabbat ka kuchh to Ashar huaa hai,
Ham jo ji rahe the ab jine lage hai-
मेरी बुराइयां थोड़ा सोच समझ कर करना
जिससे तुम बताते हों वो हमे आ कर बताते हैं-