❤️Jindgi ❤️ ❤️Hamari❤️   (❤️ सिर्फ़❤️ तुम❤️)
2.4k Followers · 4.9k Following

Tum hi aana



Bihar. Chapra jila.
My birthday__ 20 Oct
My love__ my writing
Joined 24 February 2021


Tum hi aana



Bihar. Chapra jila.
My birthday__ 20 Oct
My love__ my writing
Joined 24 February 2021

तेरी कहानी मुझे समझ में नही आती
कभी सामने से तो मिलो
कुछ बात हैं तो बताओं ना
पीठ पीछे छिपकर देखना अच्छा लगता हैं
तो ऐसे मेरा दिल मत जलाओ ना

-



Teri yadon ka ish tarah
mere par pehra huaa hai
Khud hi uljhan me hai
is balo ko kya suljhaye

-



ये चाय जो हमारे लिए
बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
ना तेरे इश्क़ की लत लगी हैं
ना मुझे जमाने से कुछ चाहिए
एक कप चाय, जो तेरे हाथ
का बना हों वो चाहिए

-



काश, मुझे भी कोई गले लगाकर कहता
चुप हों जा पगली मैं हूं ना तुम्हारे साथ
क्यूं चिंता करती हैं हम सब ठीक कर देंगे

-



तेरी राधा मैं ही रहूंगी
मीरा को तुम अपना बना ले तो क्या हुआ
मोहब्बत उतना मैं ही करूंगी जितना मीरा के बस का नहीं

-



उसको पैसे पर इतना घमंड था
की प्यार खरीदने चल पड़ा..

उसको चाहत का एहसास नहीं हुआ
वो ख़ुद को बादशाह समझने लगा

जो बिक जाए वो प्यार कैसा था
तुम ख़रीद लो वो एहसास कैसा था

-



मेरी जिंदगी की जो अंधेरी रात हैं
वो दूर कर पाओगे क्या?

कहते हो मोहब्बत हैं
मेरे मम्मी पापा को प्यार कर पाओगे क्या

-



जहां लोग साथ ना रह के भी
हर पल एक दूसरे के साथ होते है

-



Ham to khuli kitab hai
Padhna chaho to padh lo

Likha mera har shabd itihaash hai
Ajmana chaho to ajma lena

Naa yakin to dil se samjhna
Kyuki ham dimag me nahi aate

-



चलो आज़ अपने का पता चल जाएगा
कौन कौन बुराइयां कर रहा हैं साथ मिलकर
आज ये भी पता चल जाएगा

अपने तो कभी साथ नही छोड़ेंगे
लेकिन मेरा हैं कौन ये भी दिख जाएगा 🥰🥰

My yq family 😍😍

-


Fetching ❤️Jindgi ❤️ ❤️Hamari❤️ Quotes