QUOTES ON #FAR_FROM_HOME

#far_from_home quotes

Trending | Latest
28 MAR 2018 AT 20:15

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है
सफलता के लिए अक्सर अपनों से दूर होना पड़ता है।

-


28 MAY 2019 AT 18:20

When home is far
You don't have a car,
You are in a journey
The headphone is in the ear.
When wistle the train
The window seat is near,
You are totally alone
You just have the fear.
When You look through the glass
You see fog on the grass,
The green trees, the calm river
You feel the life, now you don't care.

-


25 AUG 2019 AT 21:24

इस कदर निकले हम मंजिल की तलाश में
की खुद का ठिकाना ही दूर हो बैठा,
कहते थे जिसे आशियाना अपना,
वही पल भर का ठिकाना हो बैठा...

-


26 DEC 2019 AT 17:07

सारे तजुर्बे और समझदारी अपनी मैं खो देता हूँ,

माँ जब रोती है तो मैं भी रो देता हूँ।

-


3 JUN 2017 AT 12:54

Wow, Maa ! This tastes like restaurant.

Wow, Maa ! This tastes like home.

* Life happened in between *

-


18 JUN 2019 AT 17:11

मेरे दामन में जितने दुःख हैं ,शायद कोई न समझे।।
मेरा दुःख भी मेरे अपने है, शायद कोई न समझे।।
यूँ तो बहुतो ने दिया सहारा,
पर अपनो की कमी है ये अपने न समझे।।।
हां मैं कसूर वार हूं ,जो एक वक्त की गलती करी ।।।
पर क्या गलती की सजा उम्र भर के लिए है।।।
ये सजा देने वाले भी न समझे।।।।

-


7 MAY 2019 AT 2:26


Home is not just_
Building with bricks and stone~
This is a particular place
Where-relax, happy,and peace aredecumbent_!!

-


12 AUG 2019 AT 17:29

नए शहर में घूमने मचलने का ख्वाब पाल रखा था हमने,
जिम्मेदारी की बेड़ियों ने नजरबंद कैदी सा बना दिया....

-


21 JUL 2023 AT 21:52

कुछ पल, कुछ लम्हे,
कुछ घड़ियां, कुछ पहरों
से मुख मोड़ आए हैं,
हम एक शहर पीछे छोड़ आए हैं।

कुछ गलियां, कुछ राहें,
कुछ सड़कों, कुछ चौराहों
पर जीवन खो आए हैं,
हसी, खुशी, दुख और पाप
सबके दाग धो आए हैं,
हम एक शहर पीछे छोड़ आए हैं।

मासूमियत, बचपन, उत्साह,
एक आज़ादी की चाहत जैसे
सपनों का दम तोड आए हैं,
नौकरी, धन, सम्मान,
चार लोगो के बीच करने अपना नाम
दुनियादारी से नाता जोड़ आए हैं,
हम एक शहर पीछे छोड़ आए हैं।

-