ये मेरे हिस्से में ही क्यूं बवाल आया
हिस्से तो सबके बराबर थे शरारतों में
फिर मेरी ही नियत पे क्यूं सवाल आया!-
कभी यादों में किसी के खो जाना
कभी याद करते करते सो जाना
भूल जाना खुद को उनकी यादों में
बहका हुआ पाना खुद को उनकी बातों में
हां होता है ये सब जब कहीं कुछ खो जाता है
जैसे मन दिल चैन सबर कहीं सो जाता है
शायद कहते हैं इसी बीमारी को प्यार
जो कोई करता नहीं पर हो जाता है...
-
Every morning when I open my eyes, I think of you. I look for you by my side.
I feel my days would be much better if it starts with you. Your presence makes me happier, naughtier and calm as well.
I miss you my 'morning tea'.-
कुछ कहना है तुमसे पर कह नहीं पाते
बता भी नहीं सकते और चुप रह नहीं पाते,
दिल के पन्ने अब सवालों से भरने लगे हैं
मेरे जज़्बातों का बोझ अब ये सह नहीं पाते..-
जब बातें करने के लिए बातें बनाने की जरूरत नहीं पड़ती,
सच सुनने के लिए झूठ सुनाने की जरूरत नहीं पड़ती,
उस शक्स को दिल के करीब रख लेना संभाल के,
जहां दिल खुद लग जाए दिल लगाने की जरूरत नहीं पड़ती-
सुबह उठते ही जिसे लबों से लगा लूं,
तुम मेरी सुबह की वो चाय बनोगी क्या!-
यूं जो नाम लेने की इज़ाजत दे दी है तुमने
अब जो हिचकियां सताएं तो हमें कसुरवार ना कहना,
बता देना कि अब यादें पहुंचने लगी है तुम तक
मन ही मन में छिपाकर राज बेकरार ना रहना।
-
ये जो अक्सर गमों के तूफ़ान आते हैं
थोड़ा सताते हैं थोड़ा जीना सीखाते हैं,
इम्तहान लेते हैं तुम्हारी सच्चाई का
जाते जाते थोड़ा मजबूत बना जाते है!
-
चश्मे के पीछे वो तेरी चमकती आँखें
शाम की हवा में लहराते वो घुंघराले बाल,
छोटी छोटी बातों में खुशी पाने वाली आदत
और वो बच्चों के साथ बच्चा बन जाने वाली चाल ,
मुस्कान देख तेरी बस यही निकले है दिल से
हाए ये कितनी awesome है यार......
-
सिर जैसे घूम रहा आंखे हो गई भारी हैं
पढ़ते समय होने वाली ये अजीब बीमारी है..-