वसुंधरा   (Silent_ocean✨)
85 Followers · 23 Following

अल्फाज़ समझिये या जज्बात समझिये,
चाहा है कुछ गहरा कहना,लफ़्ज़ों की गहराई समझिए।।
Joined 6 January 2019


अल्फाज़ समझिये या जज्बात समझिये,
चाहा है कुछ गहरा कहना,लफ़्ज़ों की गहराई समझिए।।
Joined 6 January 2019
18 JAN AT 23:24

जिंदगी की इस भागदौड़ में
खो गए कही
मैं भी,
और 
शब्द भी,
जिम्मेदारियों के बोझ तले 
दब गए कहीं,
मैं भी,
और 
शब्द भी,
हां कुछ कुछ बाकी तो है,
लेकिन 
निष्ठुर,बेजान,शुष्क
जैसे पतझड़ के झरते पत्ते
वैसे ही,
मैं भी
और शब्द भी।

-


16 NOV 2022 AT 8:13

Ray of hope

-


3 NOV 2022 AT 16:55

"पिता"

सोचती हूँ
कुछ शब्दों में
बयां करु
पिता को
पर हर बार रह जाती हूँ
निःशब्द
जब याद आती है
वो पसीने की बूंदे
जो वो शख़्स
मेरा जीवन बनाने में
हर रोज़ बहा रहा है
आंखों के सामने आती है
वो ढाल सी छवि
जो निरंतर लड़ रही है
हर तकलीफ को
मुझसे दूर रखने,
उनके संघर्ष
लिखना चाहती हूं
तो पूछती है कलम
कैसे आकार दे पाओगे
उस शख्श को शब्दों में
जिसकी ज़िन्दगी का हर लम्हा
तुम्हारी ज़िंदगी को
आकार देने में बीता जा रहा है
तुम्हारे लिए
इस कलम को लाने में बीता जा रहा हैं।

-


28 OCT 2022 AT 14:32

'About your flaws which you are hiding from me'

'I was scared that you will stop loving me as you do now'

'Yes after knowing about them I can't love you the same as now because
I'll start
Loving you more'


-


16 JUL 2022 AT 19:46

किसी का इतना सहारा भी मत बनो
की उसे बैसाखी की आदत हो जाए

-


14 JUL 2022 AT 12:23

Myself

-


11 JUL 2022 AT 10:11

मैंने रास्ते को चुना है
या रास्ते ने मुझे
मालूम नहीं,
बस हर सफ़र
को पूरी तरह
जीने की ख्वाहिश है।

-


10 JUL 2022 AT 21:17

Inner peace



All I need right now is inner peace

-


9 JUL 2022 AT 22:48

"तलाश"

कही न कही,
एक तलाश में है
हम सब
तलाश,
बेहतर कल की,
ख्याबो की,
खुशियों की,
एक खुशी मिलने पर ,
अगली खुशी की,
जिंदगी भर जारी रहती है
एक तलाश,
दूसरी ज़िंदगी की
जिसमें हम जीना चाहते है
हर तलाश के परे
सिर्फ जीना चाहते है ।

-


8 JUL 2022 AT 23:23

Is like a remedy
which can heal
the wounds
caused by
darkness

-


Fetching वसुंधरा Quotes