अपनों के प्यार ने ही तो अब तक सहेज कर रखा है मुझे
वरना ग़ैरों ने कोशिशें तो बहुत की हैं मुझे बिखेरने की ! !-
कोई अपना होकर भी अपना सा नही लगता।
कोई पराया होकर भी अपना सा लगता है । 😊-
हमारी भी थी अजब गजब कहानी
जब मैंने सुनी अपने बचपन कि कहानी नानी कि जुबानी
लेट से सोना लेट से जगना ये हैं हमारे बचपन कि आदत
मेरी family मेरी जान ये है हमारे दुनिया जहान हम करते है इनसे प्यार♥️-
न मजबूरियाँ रोक सकी,
न मुसीबतें ही रोक सकी,
जो बच्चों ने याद किया 'पिता' को
उसे तो मिलों की दूरी भी न रोक सकी.. !
हैप्पी फादरर्स डे-
Kahte hain ki sacha pyar
sirf naseeb walo ko milte hai
bilkul sahi, kyon ki jinhe
maa baap ka pyar milte hai
woh to nasib wale hi huye na.
😊💕-
आओ तुम्हें हवाओं की कहानी सुनाता हूं।
वक्त बेवक्त निकले जो घर से,
ऐसे परिंदों की जिंदगानी बताता हूं।
शख़्स हैं दो लेकिन जमाने में हजार।
ये हैं तो हैं रोटी, कपड़ा और मकान,
दुनिया में आए हम बन जिनके मेहमान।
हैं जिनकी मोहब्बत के हम तो निशान,
चरणों की धूल हम, वो हमारे भगवान।
प्रतीक बताने चला आज उनके नाम,
एक जैसे मां सीता और दूसरा राजा राम।-
कैसे कह दूँ आपसे कुछ नहीं मिला
क्योंकि
जो आपसे मिला वो दूसरो से कहाँ मंज़ूर था.....-
रात में जो बुरा सपना देखा।
वह हकीकत में ना बदल जाए।।
बरसों से जो अरमान दिल में सजाए रखा था। वह पल भर में ना बिखर जाए।।
मुझे पता है सबको जाना है।
यह दुनिया छोड़कर एक ना एक दिन।।
बस जब तक जिंदा है हम।
तब तक आपको कहीं नहीं जाना है।।
बचपन में आपने कंधों पर बैठाकर।
मुझे पूरा दुनिया घुमाया है।।
मुझे आपसे पहले जन्नत जाकर।
आप को जन्नत का सैर कराना है।।-
Never forget that your family is the foundation of your success.
-