Comrade   (Trayambak Kumar)
4.7k Followers · 4.4k Following

Joined 25 September 2020


Joined 25 September 2020
31 JUL 2022 AT 9:39

हां कोई और है
जो मुझसे ज्यादा मेरी परवाह करती है
दिखावे का शौक नहीं
फ़िर भी मेरे लिए सजती सवरती है
नाक पर हरदम गुस्सा
लेकिन दिल का एकदम साफ है
उसको चाहने वाले बहुत हैं
पर वह सिर्फ मुझ पर मरती है
माना कि मैं उसे परेशान करता हूं
पर वह भी मुझसे हक से लड़ती है
हां कोई और है
जो मुझसे ज्यादा मेरी परवाह करती हैं

उम्र में मेरे बराबर है
पर हरकतें एकदम बच्चो वाली करती हैं
सब कुछ है उसके पास
फिर भी मुझसे मिलने को तरसती है
किसी की एक बात ना सुनाने वाली
मेरी डांट भी चुपचाप सुन लेती है
किसी से नहीं डरने वाली
सिर्फ मुझसे बिछड़ने से डरती है
हां कोई और है
जो मुझसे ज्यादा मेरी परवाह करती है

-


24 JUL 2022 AT 6:39

मैं किसी से ज्यादा बात नहीं करता
की कहीं मुझे प्यार ना हो जाए
2 साल से खुद को संभाल कर रखा है
कहीं ये बर्बाद ना हो जाए
अभी मैं जैसा भी हूँ ठीक हूँ
ज्यादा खुशी पाने के चक्कर में
2 साल पहले वाला हाल ना हो जाए
बहुत मुश्किल से खुद से प्यार करना सिखा है
किसी मोहतरमा के चक्कर में सब बर्बाद ना हो जाए

-


18 APR 2022 AT 21:41

किसी से मिलने में सबसे बुरी बात यह होती है कि कमबख्त मिलने के बाद उससे बिछड़ना पड़ता है

-


17 APR 2022 AT 16:08

कुछ रिश्ते बिना नाम के ही अच्छे लगते हैं
नाम दे देने पर वह रिश्ता ही खत्म हो जाता है

-


30 MAR 2022 AT 18:04

और हम लोग 11वी शताब्दी के पुरुष
😂😂

-


26 JAN 2022 AT 0:06

एक तुम ही तो थे हम जैसों का सहारा
अब तो कोई बचा ही नहीं इस जहां में हमारा ! — % &

-


25 JAN 2022 AT 23:26

किसी पर अपना हक यह सोच कर नहीं जमाता
कि सिर्फ मेरे हक जताने से
पता नहीं कितनों का हक मारा जाएगा l— % &

-


21 JAN 2022 AT 16:35

अजीब है मेरा तन्हा पन
ना खुश हूं
ना उदास हूं
बस अकेला हूं और खामोश हूं
=================

-


23 NOV 2020 AT 10:36

Anil kumar

-


26 SEP 2020 AT 10:51

रात में जो बुरा सपना देखा।
वह हकीकत में ना बदल जाए।।
बरसों से जो अरमान दिल में सजाए रखा था। वह पल भर में ना बिखर जाए।।
मुझे पता है सबको जाना है।
यह दुनिया छोड़कर एक ना एक दिन।।
बस जब तक जिंदा है हम।
तब तक आपको कहीं नहीं जाना है।।
बचपन में आपने कंधों पर बैठाकर।
मुझे पूरा दुनिया घुमाया है।।
मुझे आपसे पहले जन्नत जाकर।
आप को जन्नत का सैर कराना है।।

-


Fetching Comrade Quotes