इतनी तालियां ना पीटो तुम विकास दुबे की मौत पर
कोई अपना भी हो सकता है फर्जी गोलियों के आगे-
Goodbyes are filled with promises of unexpected but intentional encounters in future.
-
सियासत बाज़ों ने फिर सियासत के राज़ दबा दिए,
ख़ाकीवर्दी वालों ने फिर खादी के दाग़ छिपा दिए,
इसे खाकी का साहस बोलू या बोलूं कानून की हार, एक बदमाश तो चलो मारा गया पर बच गए हुकूमत यार।
खूब कहानी रची के जाने क्या तारीफ करू, जैसा फिल्मों में होता है हो रहा है हूबहू।
ये पलटी थी पुलिस की कार, या पलटने से बच गई सरकार, सपा, भाजपा, बसपा, जाने किसने किसे बचाया है, सत्ताधारी बदमाशों ने जनता को खूब नचाया है।
न कोर्ट लगी न लगी कोई बैठक हो गया साफ हिसाब, जनता भी बेसुध होकर बोले क्या खूब किया इंसाफ।
-
Can you imagine that hopelessness and pain that she felt when they were raping her, and that feeling when she came to know she is about to die.
Can you..??
And yet, some people are citing the Constitution and the law saying that the encounter was wrong. I'm sure they can never place themselves in this situation, nor can they imagine nor feel that pain.They would have felt it right, if they had felt even a few percent of it.-
बड़ी मछलियों को बचाने के लिए
छोटी मछली का कत्ल कर दिया
हजारों प्रश्न थे जहन में,
एक एनकाउंटर किया, सबको दफ्न कर दिया,
कई चेहरे थे जो, बेनकाब होने थे,
खुलासे राजनीति के, बेहिसाब होने थे,
दामन किस-किस ने काला, कर रक्खा था
इस कातिल के खुलासों से सभी, जवाब होने थे
सभी जवाबों को, सभी खुलासों को बस, स्वप्न कर दिया,
एक एनकाउंटर किया, सबको दफ्न कर दिया।।
-
You don't trust me.....
Make Encounter
Than Interrogation....
-
Every Political Parties've their kind of Vikas Dubeys. ONLY they are responsible to turn out an ordinary man to a serious Gangster to run their agendas (those they themselves can't do due to protocols) behind walls. And when they find he is of no asset to them or become a red alert for the party, they have to side him and a new Vikas Dubey enters & the story continues....
Without such Goons, any Party can't Survive. This Incident is Nothing New✌️
विकास दुबे तो महज़ एक प्यादा था, इस शतरंज के खेल का, और हाथी, घोड़े, वजीर.......शायद राजा भी, सब बच गए।-
अगर सच बात को खुलकर कह दूं
तो जमानत कौन कराएगा?
मैं भारतीय मुसलमान हूं साहब
मेरे लिए आवाज़ कौन उठाएगा?-