जिन्दगी खूबसूरत हैं इसे बचाए ...
फिलहाल दुरियों से ही इसे सजाए ...
Stay Home_Stay Safe
-
Brain Gym
(Brain.gym.in)
3.6k Followers · 10.0k Following
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती... read more
Joined 18 February 2020
29 MAY 2020 AT 21:41
14 MAY 2020 AT 18:31
दुश्मन निशाने पर था मगर प्यासा था,
मैंने जंग जीत ली उसे पानी पिलाकर.!!-
7 MAY 2020 AT 8:37
!!! ..तो अच्छा है.. !!!
ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है-
2 MAY 2021 AT 12:58
जो बाते कही नहीं जाती
वो बाते कहीं नहीं जाती
क्यों ये बाते कही नहीं जाती-
23 JAN 2021 AT 22:58
असली आनंद रास्ते में है
सफलता अस्थायी है
तो आनंद लीजिए
@thisisabhinavjain-