सौदा करके माकाँ बेच दिया.
दादा की ताउम्र गुजरी थी जहां.
मरने के बाद वो इंसाँ बेच दिया.
खरीदने आए पेशेवर कैसे कैसे.
जहाँ कीमत ज्यादा मिली वहाँ.
बेचने वाले ने ईमाँ बेच दिया.
छाया कम हो गयी ज़मीं से मेरी.
मेरे हिस्से ना जाये रुख वो कहीं.
ताऊ ने मेरा वो अरमाँ बेच दिया.
गैरत बेच के फिर शहर जाना था.
वफा बेश कीमती थी जिसकी
जाते जाते वो बेजुबाँ बेच दिया.
-
Dear bully,
I appreciate your efforts to put me down because
that helped me to find "the new more powerful me".-
In reality,
those stitches came out
to be breaches and turned
my world upside down.-
Unexpected things
sometimes it gives me a lot of happiness or sometimes it breaks me down....-
न कुछ सोच पा रहा
न कुछ कर पा रहा
बस हो गया हूँ बेजान मैं
अजीब से ख्यालों में खोता हूँ
मैं सारा दिन बस सोता हूँ
हकीकत से हूँ अंजान मैं
न अपना यहाँ कोई लगता है
न पराया अब कोई जचता है
अब खुद से ही हूँ परेशान मैं
न पहले ऐसे था हुआ कभी
न गम ने मुझे था छुआ कभी
अपने स्वभाव से ही हूँ हैरान मैं|-
If She is Queen
Then I will become King
I will love her...
Until I dab her down...-
Yuhi nahi hum lambi bazuo ka shok rakhte hai,
Hum iske piche ek waja rakhte hai,
Zara sa zhakm kya dikh jata hai logo ko,
Is daur me log namak saath rakhte hai.-
तुम नहीं समझ सकोगे परेशानियां मेरी
मैं अपने साथ हुए हादसों का इकलौता गवाह हू ..-
While she was looking for a home,
He had a heart with closed doors...
That heart couldn't let her go...
And those doors never let her in...
She held on to him so tight,
Yearning the doors would one day tremble down...
-