Nishant Tiwari   (Nishant Tiwari (Nishu))
3.6k Followers · 2.4k Following

Hii, dear followers & friend please follow me on Instagram
Joined 16 October 2019


Hii, dear followers & friend please follow me on Instagram
Joined 16 October 2019
15 OCT 2024 AT 13:35

क्यूँ न बदलूँ मैं खुद को तुम वही हो क्या,

चलो मैंने माना की मैं गलत हूँ,

पर तुम सही हो क्या दल

-


16 SEP 2024 AT 4:26

खिले गुलाब का मुरझाना बुरा लगता है,

मोहब्बत का यूं दूर जाना बुरा लगता है,

फासले मिटाना अच्छी बात है,

पर किसी और का उनके नजदीक जाना, बुरा लगता है ।

यूं तो चलती है हवा रोज फिजाओं में,

पर उसका, उनको छू कर गुजर जाना, बुरा लगता है,

उनकी हंसी है हमें सबसे प्यारी,

पर उनका किसी को देखकर मुस्कुराना, बुरा लगता है ।।

वो नाम तक ना ले हमारा जिन्दगी भर गम नहीं,

पर ना जाने क्यों उनके लबों पर किसी और का नाम आना, बुरा लगता है ।।

-


8 JUL 2024 AT 19:36

रोज रोज जलते हैं , फिर भी खाक न हुए

अज़ीब हैं कुछ ख्वाब भी, बूझकर भी राख न हुए

-


2 OCT 2021 AT 10:03

आज अभी तू कर दे सिलसिला ही खतम,

रोज मरता है अखिर माजरा क्या है...

जिंदगी जज्बातों की ज़ंग ही तो है,

उम्मीदे सबसे तू लगाता क्या है,..

यहा हर कोई नहीं है अच्छा सुनो,

तू सबकी बातों में आता क्या है..

-


15 SEP 2021 AT 8:52

बादलों का गुनाह नही की वो बरस गए... 

दिल हल्का करने का हक़ सभी का होता हैं,

-


2 APR 2020 AT 10:10

हर बात " ख़ामोशी " से मान लेना


यह भी अन्दाज़ होता है , नाराज़गी का

-


21 DEC 2021 AT 0:42

इक दर्द है जो मुझे जीने नहीं देता,

दिल सब्र कर जाता है पर मुझे रोने नहीं देता,

मैं उसका हूँ ये राज तो वो जान गये,

पर वो किसके हैं ये सवाल मुझे सोने नहीं देता.

-


25 SEP 2021 AT 23:27

मिल जाता है दो पल का सुकून बंद आँखों की बंदगी मे वरना,

थोड़ा-थोड़ा परेशान तो हर शख़्स है अपनी जिंदगी मे .. !

-


5 SEP 2021 AT 17:53

वो #उम्र भर कहते रहे , तुम्हरे सीने मैं #दिल ही नहीं

दिल का #दौरा क्या पड़ा , ये #दाग़ भी धूल गया ।।

-


23 AUG 2021 AT 11:07

जो उसके पते पर ना गए वो खत हु मैं,

उसको लग के भी ना लगी वो लत हु मैं….

-


Fetching Nishant Tiwari Quotes