मेरे जलने की खबर सुनके ,
नमक लाये है मीठी जुबाँ वाले ।-
अजब ये है कि मोहब्बत नहीं की अब तक ,
गजब ये है कि शायरी का हुनर रखता हूँ..!!-
चेहरे से पहचान लेते थे,
हम लोगो की असलियत ।
दिल्ली इस बार तूने ,
यह काम भी मुश्किल कर दिया ।-
Tum New Delhi se lagte ho mujhe.
Naye naye bante flyovers jaise
nazar andaaz kiye jaate ho.
Barapullah se guzarti hoon
to tum yaad aate ho
Shayad tum bhi yun elevated
mahsoos karte hoge
Ring Road par mujhe akela dekh.
Tum Dilli sa banaye jaate ho mujhe.
Lekin phir sochti hoon
shayad kisi itvaar
New Delhi ban kar
mujh Dilli ki khandaharon
mein yunhi
waqt bitaane aa jaaoge.-
When we fall in love, everything becomes invisible.
Things which were clear before,
become absolutely blurred.
We end up stumbling around,
unable to see good or bad,
Often falling into traps and pits.
That's what happens when you fall in love.
Or,
When you live in Delhi in winters,
शायद प्यार भी एक दिल्ली का शहर है...-
"इंद्रप्रस्थ" था नाम पुराना अब "दिल्ली" इसको कहते हैं।
यमुना के किनारे बसा है ये, हम देश के दिल में रहते हैं।
लाल किला, इंडिया गेट में बसती लोगों की जान जहाँ।
कनॉट प्लेस और चाँदनी चौक के बाजार बड़े मशहूर यहाँ।
राजनीति का केंद्र है ये, धरने भी होते यहाँ बेशुमार ।
हर राज्य के वासी रहते हैं, मनाते हैं सभी तीज-त्यौहार।
दिल्ली न पूछे जाति-धर्म, सबको दिल से अपनाती है।
बस इसीलिए अपनी दिल्ली दिलवालों की कहलाती है।-
"दिल्ली एक शहर है जो...!"
दिल्ली वो शहर जिसने ग़ालिब को लिखना सिखाया
दिल्ली वो शहर जिसने मीर को इश्क़ से वाकिफ कराया
ये वो शहर जहाँ की हवा में आज भी उर्दू की महक बसती है
इस शहर में हर मोड़ पर एक नयी दुनिया बसती है
ये वो शहर जो कई आग़ाज़ों को अंजाम देता है
ये शहर लोगों के हौसलों को उड़ान देता है
ये वो शहर जिसकी फ़िज़ा में एक अलग सा नशा है
ये वो शहर जो हज़ार दफ़ा उज़डा और हज़ार दफा बसा है!!-
बड़ी यारी थी दोनों में...
मज़हब बीच में क्या आया
फिऱ क्या...था
मरने-मारने की तैयारी थी दोनों में,
"भगवान" "ख़ुदा" तो ख़ैर होगा कहीं"
पऱ इक ज़िन्दगी गई, औऱ रह गई...
इक ज़िन्दगी बेचारी सी दोनों में..!-