Vivek Kumar   (Vivek)
8.0k Followers · 89 Following

पढ़ने वालों को केसे बताया जाए,
•की लिखने वाले पर क्या गुजरती हैं
Joined 5 May 2020


पढ़ने वालों को केसे बताया जाए,
•की लिखने वाले पर क्या गुजरती हैं
Joined 5 May 2020
12 SEP AT 21:31

बुरे बन् जाओ गलत साबित हो, जाओ,
सबको नाराज़ कर दो ...!!!

बतमीज बन जाओ,
पर जियो!! " अपने तरीके " से

ज़िंदा लाश नहीं बनना.

क्योंकि मैंने अपने जीवन में
बहुत से उन लोगों को खोया है
जीने में कभी खोना नहीं चाहता था.

जिंदगी सिर्फ़ एक बार मिलती हैं.
इसलिए जियो इस जिंदगी को.

-


15 AUG AT 12:59

जिस स्त्री ने अपने तन के तिल

सिर्फ तुम्हे दिखाए हो,

उसके सम्मान में उम्र भर कोई कमी मत आने देना.!

-


12 AUG AT 12:12

औरत जान दे देती है मगर अपने प्रेमी के अलावा
और किसी को अपना जिस्म छूने तक नहीं देती...

बाकी का झूठ फिर कभी बोलूंगा...

-


8 AUG AT 19:46

"आज राखी है... पर हाथ खाली है,
जिसने बचपन में मेरी कलाई सजाई थी.
वो आज सिर्फ एक कहानी है।
हर साल जो नटखट सी आकर मुझे चिढ़ाती थी,
राखी बांधते वक्त आंखें नम कर जाती थी।

इस बार ना वो हँसी है, ना वो तकरार,
ना मिठाई की फरमाइश, ना वो प्यार भरा उपहार।
बस एक तस्वीर है... कुछ यादें हैं धुंधली सी,
दिल पूछता है खुद से — क्या वाकई वो चली गई इतनी दूर मुझसे?

बहन, तू कहीं नहीं गई… तू हर धड़कन में है,
तू इस राखी में भी है — बस आंसुओं की स्याही में है।
तू आसमान का वो तारा बन गई है शायद,
जो हर राखी पर मेरी कलाई पर मुस्कुरा जाता है…

Miss You Didi… आज भी राखी तेरे नाम की ही बाँधता हूँ। 💔

-


30 JUL AT 20:30

उसके हाथों से खाना खाने से लेकर.

उसके मुंह से गालियां

खाने तक का सफर देखा है मैंने.

-


18 MAR AT 18:45

जब एक औरत समझदारी ओढ़ ले..

Read The Caption
👇

-


21 FEB AT 10:02

हमेंशा उसके लिए अच्छा सोचने वाला मे
ना जाने क्यू
उसकी नज़रो में सबसे बुरा इंसान बन गया

-


6 FEB AT 14:35

जिन्हें हासिल न हुए उन्होंने बदुआ बहुत दी,

खैर जिन्हें मुफ्त में मिले बक्शा उन्होंने भी नहीं ..!

-


5 FEB AT 21:05

सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जाती है मन से,

जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इंसान खत्म हो जाता है।।

-


4 FEB AT 21:13

जिंदगी ने मुझे इतना शांत बना दिया है कि
मैं सिर्फ सुनना चाहता हूं !!
अब ना बोलना, ना बहस, ना समझना, बस खामोशी !!

-


Fetching Vivek Kumar Quotes