Vivek Kumar   (Vivek)
8.0k Followers · 89 Following

पढ़ने वालों को केसे बताया जाए,
•की लिखने वाले पर क्या गुजरती हैं
Joined 5 May 2020


पढ़ने वालों को केसे बताया जाए,
•की लिखने वाले पर क्या गुजरती हैं
Joined 5 May 2020
30 JUL AT 20:30

उसके हाथों से खाना खाने से लेकर.

उसके मुंह से गालियां

खाने तक का सफर देखा है मैंने.

-


18 MAR AT 18:45

जब एक औरत समझदारी ओढ़ ले..

Read The Caption
👇

-


21 FEB AT 10:02

हमेंशा उसके लिए अच्छा सोचने वाला मे
ना जाने क्यू
उसकी नज़रो में सबसे बुरा इंसान बन गया

-


6 FEB AT 14:35

जिन्हें हासिल न हुए उन्होंने बदुआ बहुत दी,

खैर जिन्हें मुफ्त में मिले बक्शा उन्होंने भी नहीं ..!

-


5 FEB AT 21:05

सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जाती है मन से,

जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इंसान खत्म हो जाता है।।

-


4 FEB AT 21:13

जिंदगी ने मुझे इतना शांत बना दिया है कि
मैं सिर्फ सुनना चाहता हूं !!
अब ना बोलना, ना बहस, ना समझना, बस खामोशी !!

-


3 FEB AT 14:10

हजार बददुआएं लग जाए !!

पर किसी की आदत ना लगे !!

-


31 JAN AT 21:15

मांग में सिंदूर चाहे न भर सकूं
प्रेम के स्पर्श से सुहागन बनाऊंगा.
अर्द्धांगिनी रहोगी तुम ही मेरी
मैं न अब किसी और को अपनाऊंगा.

-


29 JAN AT 19:56

Loyality बहुत महंगी चीज़ है,

हर कोई Afford नहीं कर सकता।

-


28 JAN AT 16:01

तुम वो चुन लेना जो तुम्हे सही लगे,


मैं सही और गलत के परे हमेशा तुम्हे ही चुनूंगा.

-


Fetching Vivek Kumar Quotes