जब एक औरत समझदारी ओढ़ ले..
Read The Caption
👇-
•की लिखने वाले पर क्या गुजरती हैं
हमेंशा उसके लिए अच्छा सोचने वाला मे
ना जाने क्यू
उसकी नज़रो में सबसे बुरा इंसान बन गया-
जिन्हें हासिल न हुए उन्होंने बदुआ बहुत दी,
खैर जिन्हें मुफ्त में मिले बक्शा उन्होंने भी नहीं ..!-
सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जाती है मन से,
जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इंसान खत्म हो जाता है।।-
जिंदगी ने मुझे इतना शांत बना दिया है कि
मैं सिर्फ सुनना चाहता हूं !!
अब ना बोलना, ना बहस, ना समझना, बस खामोशी !!-
मांग में सिंदूर चाहे न भर सकूं
प्रेम के स्पर्श से सुहागन बनाऊंगा.
अर्द्धांगिनी रहोगी तुम ही मेरी
मैं न अब किसी और को अपनाऊंगा.-
तुम वो चुन लेना जो तुम्हे सही लगे,
मैं सही और गलत के परे हमेशा तुम्हे ही चुनूंगा.-
मैंने देखा है first Priority से लेकर.
Ignore होने तक का सफर
"तुम मेरे सब कुछ हो" से लेकर
"तुम होते कौन हो" तक का सफर.
"तुम्हारी बातें बहुत अच्छी लगती है" से लेकर
"तुम होते कौन हो तक का सफर"-