Vivek Kumar   (Vivek)
8.0k Followers · 89 Following

पढ़ने वालों को केसे बताया जाए,
•की लिखने वाले पर क्या गुजरती हैं
Joined 5 May 2020


पढ़ने वालों को केसे बताया जाए,
•की लिखने वाले पर क्या गुजरती हैं
Joined 5 May 2020
18 MAR AT 18:45

जब एक औरत समझदारी ओढ़ ले..

Read The Caption
👇

-


21 FEB AT 10:02

हमेंशा उसके लिए अच्छा सोचने वाला मे
ना जाने क्यू
उसकी नज़रो में सबसे बुरा इंसान बन गया

-


6 FEB AT 14:35

जिन्हें हासिल न हुए उन्होंने बदुआ बहुत दी,

खैर जिन्हें मुफ्त में मिले बक्शा उन्होंने भी नहीं ..!

-


5 FEB AT 21:05

सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जाती है मन से,

जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इंसान खत्म हो जाता है।।

-


4 FEB AT 21:13

जिंदगी ने मुझे इतना शांत बना दिया है कि
मैं सिर्फ सुनना चाहता हूं !!
अब ना बोलना, ना बहस, ना समझना, बस खामोशी !!

-


3 FEB AT 14:10

हजार बददुआएं लग जाए !!

पर किसी की आदत ना लगे !!

-


31 JAN AT 21:15

मांग में सिंदूर चाहे न भर सकूं
प्रेम के स्पर्श से सुहागन बनाऊंगा.
अर्द्धांगिनी रहोगी तुम ही मेरी
मैं न अब किसी और को अपनाऊंगा.

-


29 JAN AT 19:56

Loyality बहुत महंगी चीज़ है,

हर कोई Afford नहीं कर सकता।

-


28 JAN AT 16:01

तुम वो चुन लेना जो तुम्हे सही लगे,


मैं सही और गलत के परे हमेशा तुम्हे ही चुनूंगा.

-


27 JAN AT 17:33

मैंने देखा है first Priority से लेकर.
Ignore होने तक का सफर
"तुम मेरे सब कुछ हो" से लेकर
"तुम होते कौन हो" तक का सफर.
"तुम्हारी बातें बहुत अच्छी लगती है" से लेकर
"तुम होते कौन हो तक का सफर"

-


Fetching Vivek Kumar Quotes