My mother loves a golden wall
my father chooses white
but our walls are purple-pink
just because I like.
~caption-
29 MAR 2021 AT 18:06
21 MAR 2019 AT 21:03
तुम लाल तो मैं सफेद रंग थी,
बस मेरी इतनी सी ही भूल थी,
तुमसे मिलकर मैं भी लाल हो गई थी,
तुम तो अपना रंग लिए चले गए,
और मैं तुम्हारे रंग में रंगी लाल ही रह गयी,
शायद यही प्यार की मेरी भूल थी।-
19 MAR 2019 AT 12:38
इस तरह रंग लगा दे मोहे, तेरे रग में रम जाऊ ।
तू मेरी जोगन बन जा, मै तेरा रंगरसिया कहलाऊं ।।
-
4 MAR 2018 AT 18:14
APM Challenge 015:
Your favourite colour is the title of your poem today.-
1 JAN 2018 AT 12:24
I found beauty
in what seemed
pale.
While beauty always resided
in blend of hues for you,
I had a colour blindness.
/perceptions/
-
4 MAY 2020 AT 15:15
चढ़ा गया तेरे इश्क का रंग इतना गहरा
तेरी निगाहों का हो गया मेरे दिल पर पहरा
सारे रंग फीके हो गए तेरे प्यार भरे रंग से
हो गया खुशी से गुलाबी मेरा चेहरा
Mah....
-
9 JAN 2019 AT 9:58
She:
धूप में काली हो गई हूँ 😔
Me:
"छांव हो या धूप में!
पसंद है तू हर रूप में।।"-