तुम लाल तो मैं सफेद रंग थी,
बस मेरी इतनी सी ही भूल थी,
तुमसे मिलकर मैं भी लाल हो गई थी,
तुम तो अपना रंग लिए चले गए,
और मैं तुम्हारे रंग में रंगी लाल ही रह गयी,
शायद यही प्यार की मेरी भूल थी।-
Will you be punished ?!!!
If you're real in this fake world.....
If you're pure in these impure thoughts....
If you're kind in these cruel hearts....
If you're caring in these selfish minds....
?-
मैंने जिद करके मंहगी और बड़ी वाली phone liwayi,
पर उसमें भी किसी का call nhi aata 😣 !!!-
Kya sacch me zindagi me itni Khushi milti h ki,
Aankhon se Khushi ke aasun nikal jaye ???-
यकीन मान,
एहसास है मुझे तेरे दर्द का........
हां, तुझे चोट ज्यादा लगी है.......
पर ज़ख्मी हम भी हुए हैं,
यूं बात बात पर नमक ना छिड़का कर,
जख्म को उम्र भर का घाव न बना,
जान ले,
तेरे दिए दर्द.........
तेरे लिए मरहम कभी न बनेंगे ।-
कोरा कागज़ पुछ रहा है स्याही प्यास बुझाने को,
आंसूओं के सब्दों से कागज़ को फिर भिंगोने को,
आज फ़िर दर्द के सिलवटों संग वो भी सोएगा,
रात की तन्हाई में वो भी रोएगा,
कोरा कागज़ पुछ रहा है स्याही प्यास बुझाने को,
आसूंओं के सब्दो से कागज़ को फिर भिगोने को ।
-
और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता
पर मेरे दोस्त,
वक़्त कब आएगा और क़िस्मत में क्या लिखा है
किसे पता,
वक़्त और किस्मत भी उसी का साथ देता है,
जो वक़्त का इंतजार और क़िस्मत की बात नहीं करता।
-
"Wo drd jo mai baant na saka........
Wo sawal jo mai pucch na saka......
Es waqt aur halaton ki sajish me
Jo mai fss gya.......
Ykin mano mera kusur khi nhi tha."
-