महामृत्युन्जय गौतम   (माही)
35.0k Followers · 63.0k Following

read more
Joined 19 January 2018


read more
Joined 19 January 2018

जाने क्यों नींद नहीं आती..

-



Dear YQ Friend..!
मुझे नहीं पता तुम इसे महसूस करोगी या नहीं
लेकिन
याद बहुत आती हो तुम
हाँ तुम्ही से कह रहा हूँ
जानता हूँ तुम्हें जरूरत तो नहीं होगी मेरी, लेकिन..
अगर कभी तुम्हें ज़रा सी भी जरूरत महसूस हो
तो बेझिझक मुझसे बोल देना
मैं पूरी कोशिश करूँगा
तुम्हारी ज़िन्दगी के हर क्षण में साथ देने का!

और खुश रहा करो
मुस्कुराते हुए खूबसूरत लगती हो तुम♥️

-



फूल इंसानों से ज्यादा
खूबसूरत होते हैं
पर कुछ इंसान फूलों से भी
ज्यादा सुंदर होते हैं
जैसे कि "आप"
मुझे ही देख लो!

-



कभी कभी बैठ के सोचता हूँ
कि अगर..
खड़े होकर भी सोचूँगा
तो क्या ही उखाड़ लूँगा😐

-



ज़रा सोच-समझकर चलिएगा साहब!
कहीं रिश्तों की डोर..
पाँव में उलझ कर टूट न जाये।

-



क्या मुझे वापस आना चाहिए?

कोई पहचान वाला!

-



जिसका भी हो!
ले जाओ यार
😒

-



एक वो सख़्स है, जो मेरे दिल से कभी बाहर नहीं जाता।
और एक मैं हूँ, जो उसके दिल में कभी आ नहीं पाता।।

-



आज कुछ गधे भालू देंगे..
तो कुछ ने दे भी दिया होगा!

-



आज Rose Day है और
मेरे Rose का पता ही नहीं,
हर Rose से गुज़ारिश है..
कि हर रोज़ दुआ करना,
कि मेरा Rose, किसी रोज़
..मुझे मिल जाये ♥️

-


Fetching महामृत्युन्जय गौतम Quotes