बनूँ मैं तेरे ही काबिल ।
बस इतनी सी गुजारिश है।
-
तेरी मेरी चाहत की
तेरे आने की आहट की
तेरी उस मुस्कुराहट की
बात ही कुछ और है।
तेरी मीठी बातों की
तारों भरी रातों की
वो हसीन मुलाकातों की
बात ही कुछ और है।
तेरी प्यार भरी निगाहों की
तेरे मासूम गुनाहों की
तेरे साथ सफर में उन राहों की
बात ही कुछ और है।
तेरे बेसुरे गाने की
तेरे जैसे दीवाने की
और तुझे पाने की
बात ही कुछ और है।-
We unknowingly carry a lot of information
from our pasts to our futures.
I still remember the phone numbers
of people I haven't spoken to in years,
the kind of tea they enjoyed
and the writers that changed their lives.
On most days,
I don't know what to do with this information
but it feels nice.
It reminds me of all the places I've been to
and the ones I'm yet to explore.-
पास गर होते
तो मेरी बाहों में होते...
बड़ी जोर की तलब लगी है
तुम्हे गले से लगाने की...-
खनकी है मृदंग ताल, आसमाँ भी आज लाल
कर दिया जो शंखनाद , मग्न जल हुआ कपाल
केसरी लहू है जो , काला रंग रक्त उबाल
अस्त्र शस्त्र लौह वस्त्र , हाथ में हैं बर्छी - भाल
अश्व गज भुजंगलाल , अग्नि नीर भू पाताल
भिड़ गए सब एक साथ,बजी खड़ग मचा बवाल
श्वेत वस्त्र भाँगर धरा , आज सब हुए हैं लाल
साँझ झांकती है जब , दिन ढले ना क्या मजाल
युद्ध का हुआ ये हाल, जीते सैन्य मौत अकाल
सैन्य दल आलय बेहाल , मौत का हुआ मलाल
इक तरफ है जीत जश्न, इक तरफ विषाद जाल
©️ BY.CK
-
कल को अगर मैं मर जाऊँ
तो उसे मेरा हाल ज़रूर बताना
अगर वक्त मिला उसे आने का
मेरा चेहरा ज़रूर दिखाना
बताना उसे कैसे जी रही थी मैं
अपने सवालों को लबों पे सी रही थी मैं
तुझसे तू नहीं बस जवाब चाहती थी
वो साथ बीते पलो का हिसाब
चाहती थी ...
कल को अगर मैं मर जाऊँ
तो उसे मेरा हाल ज़रूर बताना-
बहुत खोज लिया तुम्हे इधर उधर
अब कहीं नहीं जाना मुझे
तुम्हे ही उपजना होगा स्वयंभू होकर
-