गौर कीजिएगा ,
कीमती अल्फाजों को ।
बाज़ार से सारी रौनकें ख़रीद लाएं ,
दौलत शौहरत ,
गहने ज़ेवर ,
माशाअल्ला !
कायनात स चुना था ,
निकाह का जोड़ा ।
कमी कहां ,
पर ख़ाली ,
कुछ तो ,
रवां उसके भीतर ,
जज़्बात भरे थे ।
पर सुनने वाले ,
खलिश को भरने वाले ,
शून्य लोग थे ।
सारे ऐश-आे-आराम थे ,
पर जान भरना भूले थे ।
क्या पुतली को विदा किए थे ?
---Anuradha Sharma
-
Watching his love cry
Gib ( male cat ) blown
A kiss towards her saying ,
" Aww , don't listen to them
You are not badluck "
// Love took over superstitions and rasicm .-
जो , असली दौलत का मतलब न समझा ।
वही , दहेज़ मांगता है ।
ओ , बेवकूफ़ इंसा ।
धनलक्ष्मी से ही धन लूटता है !
-
Aaj Kal Ka 90% Relationship Do
Wajah Sai Tut Tai Hai....
Pahela Caste
Dusra Past
-
हर सरकारी कागज पे तुम जात पूछते हो
सरकार तुम समाज को कब जात भूलने देते हो।
समाज मे विष घोलकर, अमृत की बात करते हो
हान सरकार तुम कब जात भूलने देते हो।-
Discrimination could be done
on basis of thinking of a person
not by casteism or colour.-
उसूलो की आंधी कुछ यू चली की,
दास्तान-ऐ-इश्क़ की सारी इमारते हिल गई
जो थी कभी पाक सी मोहब्बत,
वो जाती- धर्म की रंजिश में
नापाक बन कर रह गयी ।।-
He love her
She loves him
He is the one who love her most
She is the perfect girl for him
He Always thinking about her happiness
She Always sacrifices herself for his happiness
But the main thing is their castes are different-
हक़ और बराबरी की बात तो ख़ूब करते हो,
सुनो आला-ज़ात,क्या तुम गटर में उतरते हो !!
حق اور برابری کی بات تو خوب کرتے ہو..
سنو اعلی ذات,کیا تم گٹر میں اترتے ہو !!-