Shak ek aisi bimaari hai
Jiska koi ilaaj nahi
Agar insaan ke dil or dimaag mai
Beth jaaye to..
Har khubsurat or paaq
Rishton ki buniyaad hila kar
Rakh deta hai..!!!-
Kisi bhi rishte ki shuruaat
Sach se honi chahiye...
Jhut ki buniyaad par
Rishte nahi tikaaye jaate...!!!-
ऊंचा रख एतमाद को और पोख़ता बुनियाद को
हालात से मजबूर न होना मजबूर कर दे हालात को-
वो कमज़ोर पकड़ भी कितनी मज़बूत होती है,
जो मनचाहे हाथों में होती है।-
मुनव्वर माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती-
जों ख़्वाहिशें हों गयीं हैं रफ़्तगाँ उन्हें भी याद रखते हैं
शीशे कीं इमारत के लियें पत्थरों कीं बुनियाद रखते हैं-
माना फासले बढ़ जाते हैं सच कहने से,
पर झूठ पर हम कोई बुनियाद नहीं रखते.
जो भी कहते हैं बेझिझक सच कह देते हैं,
किसी को बर्बाद कर खुद को आबाद नहीं करते.-
जिस तरह एक कंकर काफ़ी होता है गहरे पानी में तरंगे जगाने को,
ठीक वैसे ही एक छोटा सा इल्ज़ाम काफ़ी होता है पक्के रिश्तों की बुनियाद हिलाने को!
#PoolofPoems-
आजकल ज़िन्दगी बेस्वाद सी लग रही है,
ये दुनिया मुझे बर्बाद सी लग रही है,,
वैसे तो किसी का दोष नही मेरी वीरानगी में,,,
फिर भी दिल को तेरी बुनियाद सी लग रही है।।-