हां!
वो कोई और चिराग़ होंगे,जो बुझ जाते हैं हवाओं से...
अरे!
हमने तो जलने का हुनर भी,आख़िर तूफ़ानों से ही सीखा है..-
मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं।-
मंजिल पाने के लिए हौसले बुलंद होने चाहिए,
किस्मत का क्या वो तो हर राह पर धोखा देती है।-
इरादे बुलंद है अब तलक ढाए नहीं है,
उम्मीदों के जुगनू अभी बुझाए नहीं है.
जान बूझ कर रखा है तुमको ज़हेन में,
हम ने राब्ते दिलों के बढ़ाए नहीं है.-
हौसले बुलंद होने चाहिए
मंज़िल तो ख़ुद मिल जाती हैं
मेरे भाई और बहनों 🙏🙏— % &-
Taqdeer badal jaye baat alag hai
Naseeb ban jaye baat alag hai
Is Mah-E-Ramzan ager aye khuda tu miljaye to zindagi buland hai-
खुश है हम
चलो चले मिलाके हर कदम
हर मुश्किल का सामना खुशी खुशी करेंगे
चाहे चुनौतियों कितनी भी हो हम उनसे लड़ेंगे
आसमान को छूकर
सितारों से पूछकर
बुलंद है हौसले अब किसका डर
अपनी मंज़िल खुद तय कर
-
इंकलाब जिंदाबाद
साम्राज्यवाद का नाश हो।
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आज़ाद है।
ज़रूरी नहीं था की क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो, यह बम और पिस्तौल का पंथ नहीं था।
बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रान्ति की तलवार विचारों के धार बढ़ाने वाले पत्थर पर रगड़ी जाती है।
क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है। स्वतंत्रता सभी का एक कभी न ख़त्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है। श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है।
व्यक्तियो को कुचल कर, वे विचारों को नहीं मार सकते।
निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं।
मैं एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।
प्रेमी, पागल, और कवी एक ही चीज से बने होते हैं।
-
Gar ho hausla buland apni to sabhi muskilo ko hal kar jayenge,gar darjayenge pehle hi ball ki raftaar se, to trial kaise pass kr payenge .
Gar na bhi pass kre apne trail ko to, firoz sah kotla se tajurba to naya lekar aayenge,us naye tajurbe ke saath fir maidan me dat kar khare hojayenge.
Fir bhi aasafal rhe to maidan chor ke na bhagenge,apne is buland hausle ke sang jarur ek din maidan mar karenge.
This is for you brother
-