बहुत दिनों बाद फिर से एक उड़ान भरी है
छूट गई थी जो जिंदगी अब फिर से शुरू करी है
बीते हुए पल को भुलाकर फिर से नई शुरुआत करता हूं
इंसानों से तो क्या मै तो परिंदो से भी बात करता हूं-
जिंदगी में बीते कुछ पलो में से कुछ बहुत खास है
इतने दूर नहीं हमसे हमारे दिल के पास हैं ..-
मै कोई महान नहीं पर लोग कहते है अच्छा है मेरा चरित्र
झूठ है मेरा सबसे बड़ा शत्रु और यथार्थ है मेरा प्रिय मित्र-
कोई डांटे कोई फटकारे तुम खुश रहना हर पल
दुख अपने आप दूर हो जाते क्यूंकि खुशी उसका हल-
नेक इरादे पक्के वादे ऊंचे है हमारे हौसले
जिंदगी के हर मोड़ पर हम खुद लेंगे फैसले-
रात को दिखता है चंद्रमा सवेरे को उगता रवि
उम्र से फर्क नहीं पड़ता अपनी लिखने की कला से बन जाता कवि-
मेरे दोस्त को सुलझानी थी एक समस्या ,मैंने कहा मददगार सामने जाहिर है
वो कोई महान विद्वान तो नहीं पर समस्या सुलझाने में माहिर है-
बहुत मुश्किल थी चुकाना था एक बहुत पुराना कर्ज़
किसी पराये ने मेरी मदद की और कहा," ये तो था मेरा फर्ज़।"-
दौलत से बड़ी कोई चीज है वो है प्रेम और ज्ञान
प्रेम के साथ बनता एक दयालु इंसान
ज्ञान को पाकर ही बनता है मनुष्य महान-