नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब तुम रहते हो उदास,
अपने होठों पे सदा मुस्कान कोई रखना।-
दरबदर हो जाती है राहें, मुकाम नहीं मिलता,
जंग और इश्क में कभी, आराम नहीं मिलता।❣
जंग ये इश्क़ मेरा life यही है मेरा
🤞 dream 🤞-
मेरी रूह में न समाता तो भूल जाती तुम्हें,
तुम इतना पास न आते तो भूल जाती तुम्हें,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आँसू न आते तो भूल जाती तुम्हें...!!!-
महीनों से तड़फ रहा था
देखने के लिए वो
मिले इस कदर की चेहरा भी देखना
नसीब ना हुआ...!!!-
निकलने का जी नहीं करता
तुझसे बिछड़ने का जी नहीं करता
हर दर्द में याद आता है तू
यूं मुकरने का जी नहीं करता
सोचती हूं की भुला दुगी तुझे
पर अगले पल तेरी यादों से निकलने का जी नहीं करता-
तेरे जैसा मेरा भी हाल था न सुकून था न करार था
यही उम्र थी मेरे हम-नशीं की किसी से मुझको भी प्यार था-
सुनो ना जनाब...!!
चाँद ने चाँदनी को नहीं जमीं को चाहा है हर रात जमीं को रिझाने के लिए चाँद तारों की बारात लाया है...!!!
जमीं भी तो चाँद की मोहब्बत में उतनी ही चूर है पूरी दुनिया है बांहों में जमीं के बस उसका चाँद ही उससे दूर है...!!!
जाने ये दोनों का फितूर है या रात के अँधेरे का सुरूर है दोनों दूर है फिर भी मोहब्बत बेगूरुर है....!!!
पा ना पाएंगे एक-दूजे को कभी इनकी मोहब्बत के अंधेरे में तारों का नूर है...!!!
क्योंकि मोहब्बत जमीं की अधूरी है शायद तभी तो यहाँ पे किस्से अधूरी मोहब्बत की ही मशहूर है जनाब...!!!
-
*❤आए हैंअपनो की तलाश में अजनबियों के शहर में।*
*कोई एक तो ऊठाओ इस नाचीज को अपने नजर में।।-
तेरे इश्क पर ढलते हैं
मेरे शाम के किस्से
मेरी खामोशी से मांगी गई दुआ हो तुम..!-
किसी का दिल टूटा तो किसी की रूह,
ये इश्क़ फितरत से किसी का सगा नहीं साहब..
-