क्या ही बताएं किस कशमकश से दो चार हो रही है जिंदगी
बताने को तुम्हरे अलावा कुछ नहीं और छुपाना भी तुम्हीं को है-
Fire bird
(firebird)
1.6k Followers · 173 Following
insta id iam_firebird
Joined 6 April 2020
31 AUG 2022 AT 19:46
7 JUN 2022 AT 14:54
वह तो बूंदाबांदी में भी घर से ना निकल सका
खातिर जिसकी छोड़ा तूफां में चले आने वाला-
27 MAY 2022 AT 11:30
वक़्त से कह देना रुककर चलना तुम
इश्क का वाक़या है ये लम्बा चलना चाहिए-
24 MAY 2022 AT 0:10
वो मुझे भूल रहा है दिल को ये तो समझ आता है
जब मैं उसे भुलाऊं जाने क्यो दिल घबरा जाता है-
22 MAY 2022 AT 15:59
अब भी ज़िंदा हैं इक दूजे से जुदा होकर
हम ख़ाक हो कर देख रहे हैं खुदा होकर-
22 MAY 2022 AT 15:39
मिले थे फुर्सत से और फुर्सत नहीं मिली
डूबे रहे एक दूजे में और आँख नहीं खुली-