इश्क और तेरा ख्वाब ज़ेहन में तेज़ाब सा उतरता है
सुकून मिले ऐसी बात अब रही नहीं इसमें..-
😇
हकीकत जिंदगी की कुछ यू ब्यां हुई
मोहब्बत की राह में चले तो खुद से नफ़रत हुई
उठते उठते दुसरों की नज़रो में कब गिर गए खुद की नजर में पता चला जब शाम हुई..-
यूं तो बहुत सी जगह आए गए रातों मे,
मैं छूहता रहा कई अप्सराये बातों बातों में,
वह शायद अंजान थी मेरी बातों से ढूंढती रही अपना नाम मेरे हाथों में...-
It's my decision to trust you, it's your wish to prove me wrong....❤️
-
Ek waqt hi tha sirf mera
Vo bhi mene tujhe Diya tha
Tujhe jarurat bhi na thi
Fir bhi Us had tak tujhe chaha tha...
tere naa puchne per bhi tujhe apna sab kuch bata dia karta tha
Maut khadi hai ab jab samne mere to puchta hai kis haq se tu mere sath khada tha...
-
कहना तो नहीं था पर
कहना पड़ेगा।
घुट्ती है सांसे तेरी हर चालबाज़ी से।
डरता तो नहीं था पर अब डरना पड़ेगा।
तुझे तेरे हाल पर छोड़ खुद को हर हाल में सवार ना पड़ेगा
माफ करना करता तो नहीं, मैं दगा पर मजबूर हूं इस दिल के आगे यह सफर यहीं खत्म करना पड़ेगा।
कहना तो नहीं था पर खैर अब अलविदा कहना पड़ेगा।
-
यह जो रूठा हुआ है जिंदगी से यु
इसे जिनी थी जिंदगी बड़े शौक से कभी...-
थक गया मैं इस सफर में
हाल ए दिल अब कहने दो
तुम मेरे नहीं तो कोई शिकवा नहीं
पर झूठ ए दिलासा रहने दो।-
वक्त गुज़र जाने के बाद किया गया अफसोस
सिर्फ आंखों में आंसू और रातों में बेचैनी दे सकता है
कुछ लौटा नहीं सकता..
-